भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में कंप्लीट लॉकडाउन, फिर भी 24 घंटे में 205 नए मरीज

  • मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट जारी
  • भोपाल, जबलपुर, कटनी में सख्ती, डिंडौरी में भी लॉकडाउन

भोपाल। भोपाल में लॉकडाउन पर की गई सख्ती के बावजूद फिर एक दिन में 205 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर जबलपुर, कटनी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा था। लोग स्वेच्छा से बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले। कुछ लोग सड़कों पर जाते नजर आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया। भोपाल में 10 दिन, जबलपुर में 58 और कटनी में 48 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं डिंडौरी में भी कलेक्टर कार्तिकेय ने 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है।
सरकार के लिए हवन, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ
कोरोना संक्रमित होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रदेश के कई शहरों में पूजा-हवन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। उज्जैन के महाकाल और नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर सहित प्रदेश के कई मंदिरों में पूजन और हवन का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं मुख्यमंत्री दफ्तर को सेनिटाइज किया गया।
मुरैना में 49 मिले
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 716 मरीज मिले हैं। वहीं ग्वालियर में 39, मुरैना में 49 और उज्जैन में 23 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27,389 हो गई है। वहीं धार में दो दिन शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Share:

Next Post

पॉजिटिव मिला तो सात दिन बंद होंगे निजी कार्यालय

Sun Jul 26 , 2020
– ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में दो दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन इंदौर। प्रदेश के साथ-साथ शहर में भी लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार […]