इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौरी बच्चों में मिली शानदार एंटीबॉडी, सीरो सर्वे से हुआ खुलासा

इंदौर। पिछले दिनों 18 साल से कम उम्र के बच्चों के 1800 से अधिक सैम्पल लेकर सीरो सर्वे करवाया गया था, ताकि यह पता लग सके कि इंदौरी बच्चों में कितनी एंटीबॉडी है। यह खबर सुखद है कि इंदौरी बच्चों में शानदार एंटीबॉडी मिली है। 70 फीसदी से अधिक बच्चों में कोरोना से लडऩे की एंटीबॉडी पाई गई। हालांकि अधिकृत रूप से सर्वे का खुलासा नहीं हुआ, मगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने भाषण में इसका जरूर कुछ खुलासा किया और कहा कि सीरो सर्वे के परिणाम इंदौर के लिए अच्छे आए हैं, मगर इसका मतलब यह नहीं कि लापरवाही शुरू कर दी जाए, क्योंकि इंदौरी वैसे भी उत्सव प्रेमी हैं और भीड़ जल्दी लगा लेते हैं।



कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक खतरा बताया जा रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों प्रशासन ने बच्चों में एंटीबॉडी पता लगाने के लिए सीरो सर्वे निगम-स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया गया। शहर के 85 वार्डों में से लॉटरी के जरिए चुने गए 25 वार्डों के 1800 से अधिक सैम्पल लिए गए। 1 से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की तीन कैटेगरी बनाकर यह सीरो सर्वे करवाया गया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में यह सीरो सर्वे हुआ, लेकिन इसके परिणामों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली को भेजा गया, ताकि वह स्टडी कर सर्वे के परिणाम बताए। सूत्रों के मुताबिक कल इस सीरो सर्वे के परिणाम स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और निगम को प्राप्त हो गए हैं, लेकिन अधिकृत रूप से उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। मगर सूत्रों का कहना है कि 60 से 70 फीसदी तक बच्चों में सीरो सर्वे के आधार पर एंटीबॉडी पाई गई है। कल रात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर हुए आयोजन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीरो सर्वे की जानकारी अपने भाषण में दी और कहा कि इंदौर के लिए खबर है, लेकिन लापरवाही न बरतें और दूसरा डोज जल्द से जल्द लगवाएं, ताकि इंदौर जिला इस मामले में भी अव्वल रहे। सूत्रों का कहना है कि उम्मीद से अधिक सीरो सर्वे के परिणाम मिले हैं और आज वैक्सीनेशन का महाअभियान भी चलाया जा रह है, फिलहाल इंदौर में कोरोना संक्रमण भी लगभग शून्य पर आ गया है और रोजाना एक-दो पॉजिटिव ही मिल रहे हैं। फिलहाल तो बच्चों में सीरो सर्वे से मिली अच्छी एंटीबॉडी तमाम पालकों के लिए भी सुखद समाचार है।

Share:

Next Post

Virat Kohli और BCCI के बीच जंग 6 महीने पहले ही शुरू हो गई थी! रिजल्ट अब देखने को मिला

Fri Sep 17 , 2021
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 कप्तानी छोड़ने की बात से बहुत लोग चौंक सकते हैं, लेकिन इसकी तैयार कई महीनों से चल रही थी. कोहली ने वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कहकर टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की बात कही. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद से ही […]