बड़ी खबर

‘गैर-हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित’, काशी में गंगा घाट के किनारे VHP और बजरंग दल ने पर लगाए विवादित पोस्टर

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर ‘गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित’ वाले पोस्टर चस्पा किए गए हैं. बता दें कि ये पोस्टर प्रशासन की तरफ से नहीं, बल्कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा लगाए गए हैं. यही नहीं इन पर लिखा है ‘जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में है, उनका स्वागत है, नहीं तो यह पिकनिक स्पॉट नहीं है.’

यह पहला मामला नहीं है, जब काशी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस तरह का काम किया गया हो. इससे पहले 25 दिसंबर को चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, फिर 1 जनवरी को वाराणसी के मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर पश्चिमी संस्कृति से जुड़ी पार्टी को सेलिब्रेट न करने की चेतावनी वाले पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं.


हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस बार गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाला चेतावनी पोस्टर गंगा घाट किनारे पक्के घाटों और धार्मिक स्थलों की दीवारों पर चस्पा किया है. इन पोस्टरों पर साफ-साफ लिखा है कि जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में है उनका तो स्वागत है नहीं तो अन्य का प्रवेश प्रतिबंधित है. पोस्टर चस्पा करने और जारी करने वाले विश्व हिंदू परिषद के काशी महानगर के मंत्री राजन गुप्ता ने बताया कि गैर सनातन धर्म के लिए चस्पा किया जा रहा पोस्टर केवल पोस्टर नहीं, बल्कि एक चेतावनी वाला संदेश है.

राजन गुप्ता ने कहा, गंगा घाट मंदिर और धार्मिक स्थल सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है. हम यह चेतावनी देना चाहते हैं कि गैर सनातनी हमारे सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों से दूर रहें, क्योंकि यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है. जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में उनका तो हम स्वागत करेंगे नहीं तो हम उनको खदेड़ने रहने का भी काम करेंगे.

तो वही बजरंग दल के काशी महानगर के संयोजक निखिल त्रिपाठी ने बताया कि यह पोस्टर नहीं बल्कि उन लोगों के लिए चेतावनी है जो हमारी अविरल मां गंगा को एक पिकनिक स्पॉट की तरह मानते हैं. पोस्टर के माध्यम से या चेतावनी दी गई है कि ऐसे लोग हमारे धार्मिक स्थलों से दूर रहें नहीं तो बजरंग दल उन्हें दूर कर देगा.

Share:

Next Post

ओमिक्रॉन से भारतीय अर्थव्यवस्था को खतरा, इंडिया रेटिंग्स ने घटाया GDP Growth का अनुमान

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में एक बार फिर से दहशत का सबब बनता जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है, देश में लगातार कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को संशोधित करते हुए […]