टेक्‍नोलॉजी

VI ने फिर दिया ग्राहकों को झटका, अब नहीं मिलेगा ज्यादा इंटरनेट, जानिए क्यों

नई दिल्ली: Vodafone Idea ने कुछ समय पहले ही सबसे छोटा प्लान बंद कर दिया था. अब Vi ने दो सर्कलों के यूजर्स (users of circles) को बड़ा झटका दिया है. कंपनी अब इन सर्कलों (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) के यूजर्स को डबल डाटा पैक नहीं दे रही है.

Telecom Talk रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वेबसाइट (Website) पर बदलाव नजर आ रहा है. पहले कंपनी तीन प्लान्स (three plans) के साथ डबल डाटा (double data) देता था. लेकिन अब इसे बंद कर दिया है.

Vodafone Idea ने बंद किया यह Offer
Vodafone Idea 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 4 जीबी डाटा दिया जाता था. लेकिन अब इसको आधा कर दिया है. डबल डाटा बंद करके कंपनी अब इस प्लान के साथ रोज सिर्फ 2 जीबी डाटा (2 GB data) ही दे रही है. यह बदलाव लागू हो चुके हैं, जिसे आप वेबसाइट पर देख सकते हैं.


तीन प्लान के साथ मिलते हैं यह लाभ
इसके अलावा Vi ने और कोई बदलाव नहीं किया है. प्लान में वो सब मिलेगा, जैसे मिल रहा था. प्लान के साथ यूजर को रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा अभी भी मौजूद है. तीनों प्लान के साथ ओवर द टॉप लाभ भी दिए जा रहे हैं.

इन प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम और वीआई मूवीज और टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके अलावा यूजर को ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ और ‘बिंज ऑल नाइट’ बेनिफिट मिलते रहेंगे. कंपनी ने सिर्फ डबल डाटा ऑफर हटा दिया है. यह बदलाव तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के यूजर्स के लिए लागू हो चुका है.

Share:

Next Post

सुबह खाली पेट तुलसी के पानी के सेवन से मिलें चौंका देने वालें फायदें

Thu Sep 9 , 2021
अगर बात करें धार्मिक मान्यता कि घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है। हिंदू धर्म के साथ-साथ आस्था से समृद्ध तुलसी का भारतीय संस्कृति से भी गहरा नाता है। तुलसी (Tulsi) के औषधीय गुणों (Medicinal Value) के चलते इसका सेवन किया जाता है, जो कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज साबित हुई है। […]