खेल

उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कही बड़ी बात, दो सितंबर को होना है मैच

कोलंबो। एशिया कप 2023 में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लगता है कि यह सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नहीं है, बल्कि इससे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के जज्बे और व्यक्तित्व की परीक्षा होगी।

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को पल्लेकल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। हार्दिक ने कहा, ‘यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें मैंने देखा है कि इसमें आपके जज्बे और व्यक्तित्व की परख होती है। साथ ही यह दिखाता है कि आप कितने दबाव का सामना कर सकते हो इसलिए मुझे ये सभी चीजें रोमांचित करती हैं। काफी भावनाएं खेल प्रेमियों से जुड़ी होती हैं। हमारे लिए एक अच्छी टीम से खेलना महत्वपूर्ण है, ऐसी बहुत अच्छी टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना जिसने हाल के समय में काफी अच्छा खेल दिखाया हो।


हार्दिक ने साथ ही जिक्र किया कि पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ मुकाबले भावनाओं में बहने के नहीं बल्कि सोच समझकर फैसले करने के बारे में होते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बाहर की भावनाओं को बाहर ही रखने की कोशिश करते हैं और अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाते हैं। हम इसके बारे में ज्यादा भावनात्मक नहीं हो सकते क्योंकि फिर कुछ फैसले लापरवाही भरे हो सकते हैं जिसमें मैं विश्वास नहीं करता। लेकिन साथ ही यह बड़ा टूर्नामेंट है।’

भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मैच
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में दो सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें अगर सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होती हैं तो दोनों टीमें 10 सितंबर को इस राउंड में मैच खेलेंगी। वहीं सुपर फोर में अगर भारत और पाकिस्तान शीर्ष दो स्थान पर रहती हैं तो 17 सितंबर को फाइनल खेला जा सकता है। एशिया कप में छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-फोर में पहुंचेगी। उसके बाद इनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है।

Share:

Next Post

महू से उषा का होगा पलायन या कायम रहेगा डेरा..?

Thu Aug 31 , 2023
– भाजपा की हैट्रिक के बाद चौथी बार सीट पर कब्जा बनाए रखना चुनौती – कांग्रेस से दरबार फिर तैयारी में इंदौर, संजीव मालवीय। हिन्दुत्व के पक्ष में लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली उषा ठाकुर (Usha Thakur) का डेरा पहले एक नंबर विधानसभा में जमा, फिर वही डेरा उठाकर संगठन ने 3 […]