देश

पीडि़त महिला ने पुलिस से लगाई न्‍याय की गुहार, बोली- रेप का मुकदमा करा दो या आरोपी के घर भिजवा दो, महिला ने बयां किए दर्द

नई दिल्‍ली (New Dehli)। यूपी के मैनपुरी में एसपी विनोद कुमार(SP Vinod Kumar) के पास सोमवार को एक अजीब मामला(strange case) पहुंचा। तहरीर लेकर पहुंची महिला ने शिकायत (The woman complained)की कि उसके पति ने गांव के ही एक युवक से 5 हजार रुपये उधार लिए। इन रुपयों के दबाव में युवक ने उसके साथ संबंध बनाए। जिससे वह दो माह की गर्भवती हो गई। महिला ने युवक के खिलाफ जबरन संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। साथ ही यह भी जोड़ा कि यदि मुकदमा दर्ज न हो तो दुष्कर्म करने वाला युवक उसे अपने साथ घर ले जाए।

रुपयों के दबाव में कई बार शारीरिक संबंध बनाए


सोमवार को भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसके पति ने बीमारी के उपचार के लिए गांव के एक युवक से रुपये उधार लिए। समय बीतने पर युवक रुपये वापस मांगने आने लगा। उसके पास रुपये नहीं थे। रुपयों के दबाव में आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता का कहना था कि उसका पति शराब का आदी है और हर समय नशे में पड़ा रहता है। भरण पोषण के लिए कोई इंतजाम नहीं है। या तो आरोपी युवक उसे अपने घर ले जाए या फिर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

एसपी ने भोगांव पुलिस को दिए जांच के निर्देश

पीड़िता ने ये भी जानकारी दी कि वह तीन बच्चों की मां है। एक दो माह का बच्चा पेट में है। आरोपी ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। अब वह उसका उपचार भी नहीं करा रहा। एसपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया और भोगांव पुलिस को जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Next Post

महिला मतदाताओं पर भाजपा का फोकस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

Tue Mar 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आधी आबादी यानी महिलाओं (women) पर फिर एक बार फोकस बढ़ाने वाली है। दरअसल भाजपा चुनावी हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आगामी लोकसभा चुनावों […]