देश मध्‍यप्रदेश

Video viral : कार की लोन किस्त नहीं जमा करने पर, रिकवरी वालो ने लगा दी आग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में एक कार मालिक (car owner) को फाइनेंस कंपनी (finance company) की गाड़ी को लिफ्ट करने की कार्रवाई पर ऐसा गुस्सा आया कि कंपनी (company) के लोग भी अचंभित रह गए। कार मालिक (owner) ने हाथ में पेट्रोल (petrol ) की बोतल लेकर उन्हें धमकाया तो उन्होंने हल्के में ले लिया लेकिन उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था और उसने पेट्रोल गाड़ी में डालकर गाड़ी में आग लगा दी। कंपनी वाले देखते रह गए। बताया जा रहा है कि गोला मंदिर रोड भिंड रोड पर रहने वाले विनय शर्मा ने एक फाइनेंस कंपनी (finance company) से कार खरीदी थी लेकिन उसने समय पर किश्त जमा नहीं कीं। इसको लेकर फाइनेंस कंपनी ने रिमाइंडर दिए थे।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

आज विनय शर्मा (Vinay Sharma) की गाड़ी उनके घर के पास ही गोला मंदिर (Gola Mandir) के पास सड़क किनारे खड़ी थी कि फाइनेंस कंपनी की रिकवरी वाली टीम आ गई। उन्होंने विनय शर्मा से फाइनेंस की किश्त जमा करने को कहा था। दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई और फाइनेंस कंपनी की रिकवरी टीम ने गाड़ी को लिफ्ट करने की बात कह दी। कार मालिक विनय शर्मा ने फाइनेंस कंपनी की रिकवरी टीम की कार लिफ्ट कर ले जाने की बात सुनी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आपा खो दिया। एक बोतल में पेट्रोल भर लिया और बोतल को हवा में लहराते हुए टीम को कहा अब ले जाकर दिखाओ। इसके बाद जब उसका वीडियो बनाया जाने लगा तो उसका गुस्सा और बढ़ गया। उसने पेट्रोल की बोतल को कार का दरवाजा खोलकर सीटों पर उडेल दिया। फिर आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। कार में आग लगती देख पास की फैक्टरी के गार्ड ने तत्काल आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं। कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

NSA बैठक: अरिंदम बागची बोले- अफगानिस्तान के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं चीन और पाक

Thu Nov 11 , 2021
अफगानिस्तान (Afghnistan) को लेकर भारत की मेजबानी में दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता सम्मन हुई. इस वार्ता में भारत, रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों के संभावित प्रसार पर चिंता जताई. बैठक के बार में विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि इस […]