मनोरंजन

birthday special: विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ‘मर्डर एट मंकी हिल’ से शुरू किया था करियर

birthday special-बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) का जन्म 5 सितंबर, 1952 को कश्मीर में हुआ था लेकिन उनका बचपन श्रीनगर में गुजरा। विधु को शुरू से ही फिल्मों से प्यार था। उन्होंने फिल्म डायरेक्शन (film direction) को अपना करियर चुना और पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म डायरेक्शन की पढ़ाई की।

विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्टोरी राइटर और एडिटर है इसलिए बॉलीवुड में उन्हें मल्टी टैलेंटेड कहा जाता है। विधु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक साल 1976 में आई फिल्म ‘मर्डर एट मंकी हिल’ से की।यह एक डिप्लोमा फिल्म थी।विधु ने इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ फिल्म में अभिनय भी किया था। इस फिल्म ने बेस्ट शार्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और बेस्ट स्टूडेंट फिल्म का गुरू दत्त मेमोरियल अवार्ड भी जीता।

विधु की पहली हिंदी फीचर फिल्म थी ‘सजा ए मौत’। यह एक थ्रिलर फिल्म थी,जिसे ब्लैक एंड वाइट में शॉट किया गया था।नसरुद्दीन शाह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद विधु ने 1983 में कुंदन शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के लिए काम किया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनय करने के साथ-साथ प्रोडक्शन कंट्रोलर की जिम्मेदारी भी संभाली।

साल 1985 में उनकी फिल्म आई ‘खामोश’। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, पंकज कपूर, मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म हिट साबित हुई और इसी के साथ विधु की पहचान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों में होने लगी।



विधु ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है जिनमें परिंदा, 1942ः ए लव स्टोरी, करीब, मिशन कश्मीर, मुन्ना भाई एमबीबीएस, परिणीताख् लगे रहो मुन्नाभाई, एकलव्यःद राॅयल गार्ड, 3 इडियट्स, फरारी की सवारी, पीके,संजू , शिकारा दर्शकों को बहुत पसंद आई। उनकी फिल्म 3 इडियट हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में एक मानी जाती हैं। इस फिल्म की धूम भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब रहीं। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिकारा’ भी काफी चर्चा में थी। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितो के दर्द का बखूबी चित्रण किया गया था। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की कहानी बताती है, जिन्हें 1990 में एक सामूहिक पलायन के दौरान घाटी से भागना पड़ा था। विधु विनोद चोपड़ा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म ब्रोकन होर्सेस का निर्देशन भी किया हैं। इस फिल्म की कहानी अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर पैर जमा चुकी ड्रग समस्या पर आधारित थी। इसे विधु और अभिजात जोशी ने मिलकर लिखा था। इसमें हॉलीवुड एक्टर्स मारिया वैलवर्डे और टॉमस जेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

विधु की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप निर्देशकों में होती हैं। उनकी बनाई फिल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों के लिए सन्देश भी होता है। इसी कारण दर्शकों को उनकी फिल्में काफी पसंद आती है और उन्हें विधु की निर्देशित फिल्मों का इंतजार रहता है। विधु की निजी जिंदगी की बात करे तो उन्होंने फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा से शादी की है। इनके दो बच्चे बेटा अग्नि और बेटी का नाम ज़ूनी चोपड़ा है।

Share:

Next Post

झारखंड : हेमंत सोरेन सरकार आज पेश करेगी विश्वास मत, बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्‍ली । झारखंड (Jharkhand) में मची राजनीतिक हलचल के बीच सोमवार को विधानसभा (Assembly) का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार विश्वास मत प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे. विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) द्वारा विधायकों को भेजे गए पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुमत साबित करने […]