मनोरंजन

विधु विनोद चोपड़ा के भाई वीर चोपड़ा की कोरोना से मौत

मुंबई। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Producer-Director Vidhu Vinod Chopra) के भाई (Brother) वीर चोपड़ा(Veer chopra) का कोरोना से मौत (corona Death) हो गई। उन्होंने बीती 5 जुलाई को अंतिम सांस ली। वे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जूझ रहे थे। खबरों की मानें तो वो बीते दिनों मालदीव गए थे। वहीं पर उन्हें कोरोना संक्रमण(Corona Positive) हुआ और इसके बाद वो मुंबई लौट आए। मुंबई आने के बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 21 दिनों की लंबी लड़ाई के बाद उनकी जान चली गई। वे अपने पीछे पत्नी नमिता और बेटे अभय चोपड़ा को छोड़ गए हैं।



उनके निधन के बाद 6 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने अपने भाई विधु के साथ ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ‘ब्रोकन हॉर्ससेस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों पर काम किया है।
वीर चोपड़ा ‘मिशन कश्मीर’, ‘करीब’, ‘फरारी की सवारी’, ‘एकलव्य’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों के क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं।

Share:

Next Post

मोदी मंत्रिमंडल: 30 साल पहले पिता ने संभाला था नागरिक उड्डयन मंत्रालय, अब बेटा देगा देश को 'नई उड़ान'

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार से जुड़ी चर्चाओं में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों रहा। मध्यप्रदेश में भाजपा की वापसी को कराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली। इस कैबिनेट विस्तार में सिंधिया को […]