टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp पर वॉयस मैसेज के लिए पेश किया गया View once, जान लें क्या है ये ये फीचर

नई दिल्ली (New Delhi)। वाट्सएप (WhatsApp) लगातार ऐप को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स की पेशकश करता रहता है. मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर एक और खास फीचर वॉयस मैसेज (Voice Message) view once ऐड किया है। बता दें कि View once फीचर पहले भी मौजूद था, लेकिन ये फोटो और वीडियो के लिए था. अब ये वॉयस मैसेज के लिए भी पेश किया गया है।

व्यू वन्स वॉयस मैसेज (View Once Voice Message) पर ग्रीन कलर का लोगा होगा, जिससे कि पहचाना जा सकेगा कि इसे एक बार सुनने के बाद ये गायब हो जाएगा. ध्यान रहे कि अगर व्यू वन्स वॉयस मैसेज को एक बार ओपेन कर दिया जाए तो वह ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा और फिर इसे दोबारा नहीं सुना जा सकेगा।


व्यू वन्स मैसेज को किसी दूसरे लोगों को फॉरर्ड नहीं किया जा सकता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसे भेजने वाला भी इसे दूसरों को फॉरवर्ड नहीं कर सकता है. अगर ऐसा करना है तो भेजने वाले को उस मैसेज को दोबारा रिकॉर्ड करके शेयर करना होगा.

वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज को view once की लिमिट में सेट कर दिया है. ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक व्यू वन्स के रूप में भेजे गए वॉयस मैसेज भेजे जाने के 14 दिन बाद तक ही उपलब्ध रहेंगे, और फिर उसके बाद डिलीट हो जाएंगे.

रेगुलर वॉइस नोट्स के अलग, सेंडर अपना वॉयस मैसेज भेजने के बाद उसे सुन नहीं सकते हैं. हालांकि, भेजने से पहले इसका प्रीव्यू करने का ऑप्शन होता है।

व्यू वन्स वॉयस मैसेज को नहीं कर सकते स्टोर
एंड्रॉयड डिवाइस पर, यूज़र्स उन्हें भेजे गए वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए मूल स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज को यूज़र्स द्वारा भविष्य के के लिए सेव या स्टोर नहीं किया जा सकता है. ये मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप से ये ऑप्शन प्रदान नहीं करते हैं।

Share:

Next Post

नए साल में OnePlus 12 के साथ एक और तगड़ा फोन करेगा एंट्री, जानें क्या हैं फीचर्स

Sun Dec 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वन प्लस 12 (OnePlus 12) अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार (Set to launch next month) है. फोन को नए साल पर ग्लोबल मार्केट (Global market on new year) में पेश किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ-साथ वनप्लस 12R (oneplus 12r) को भी पेश […]