टेक्‍नोलॉजी

नए साल में OnePlus 12 के साथ एक और तगड़ा फोन करेगा एंट्री, जानें क्या हैं फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। वन प्लस 12 (OnePlus 12) अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार (Set to launch next month) है. फोन को नए साल पर ग्लोबल मार्केट (Global market on new year) में पेश किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ-साथ वनप्लस 12R (oneplus 12r) को भी पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. खास बात ये है कि इस बात की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल कर्मचारी ने ही शेयर की है. हार्डवेयर इन्फो की रिपोर्ट से पता चला है कि कंट्री मैनेजर अलेक्जेंडर वेंडरहेघे ने शुक्रवार को एंटवर्प में कंपनी के एक इवेंट में कहा कि वनप्लस 12 को 23 जनवरी को यूरोप और ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा.


रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी ने यह भी कहा कि कंपनी वनप्लस 12 के साथ अपना गेमिंग डिवाइस R-सीरीज़ स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. वनप्लस 12 को मौजूदा समय में सिर्फ चीन में उपलब्ध कराया गया है और फोन क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है.

वनप्लस 12 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है. इस फोन में 1Hz – 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच LTPO OLED स्क्रीन दी गई है.

मिलेंगे तीन कैमरे
कैमरे के तौर पर वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सोनी LYT-808 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है. कंपनी ने वनप्लस 12 को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया है.

पावर के लिए इस फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णु देव साय, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Sun Dec 10 , 2023
रायपुर (Raipur)। विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai ) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री (new Chief Minister of Chhattisgarh) होंगे. बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party) की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पहले से ही यह अनुमान जताया जा रहा था कि अगर भाजपा 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह […]