बड़ी खबर

छह साल में विजिलेंस ने कोई कार्रवाई नहीं की – एस. राजू


देहरादून । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) 2016 में हुई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा (VPDO Recruitment Exam 2016) की धांधली पर (On the Fraud) एस. राजू (S. Raju) ने कहा कि छह साल में (In Six Years) विजिलेंस ने कोई कार्रवाई नहीं की (Vigilance has Not Taken Any Action) ।


उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह विजिलेंस को छह बार पत्र भेज चुके हैं, लेकिन विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई छह साल में नहीं की। एस राजू ने बताया कि 2016 में हुई वीपीडीओ भर्ती में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की जांच फॉरेंसिक लैब को भेजी गई थी। लैब ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा के बाद ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की गई। मामले की विजिलेंस जांच बैठाई गई थी, लेकिन छह साल में विजिलेंस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एस राजू ने बताया कि उन्होंने इस मामले में करीब छह बार विजिलेंस के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बावजूद इसके विजिलेंस मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला पाई है। उन्होंने कहा कि यह विजिलेंस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
विजिलेंस ने वीपीडीओ भर्ती में जो मुकदमा दर्ज किया हुआ है, उसमें तत्कालीन कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस अगले दो माह में इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

एस राजू ने कहा कि उन्होंने कई मामलों में एफआईआर दर्ज कराई हैं। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में तो ब्लूटूथ से पेपर लीक करने के बाद कई मुकदमे हुए थे, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर से ही कार्रवाई की। आयोग से कोई जानकारी साझा नहीं की गई। कई और मुकदमों में पुलिस ने सुस्ती दिखाई।

Share:

Next Post

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के 50 बैंक खातों का फॉरेंसिक ऑडिट कराएगा ईडी

Sat Aug 6 , 2022
कोलकाता । ईडी (ED) पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee) के 50 बैंक खातों (50 Bank Accounts) का फॉरेंसिक ऑडिट कराएगा (To Conduct Forensic Audit) । पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के व्यक्तिगत […]