मनोरंजन

व्हीलचेयर पर वोट डालने आई बुजुर्ग महिला के फैन हुए विजय सेतुपति, घुटनों पर बैठकर ली सेल्फी

डेस्क। तमिल सिनेमा के मशहूर एक्‍टर विजय सेतुपति जिन्हें आप ‘मक्कल सेलवन’ के नाम से भी जानते हैं, आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात कई फैंस से हुई, लेकिन इस बीच उनकी नजर व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी। ये महिला भी अपना वोट डालने आई थीं। एक्टर ने इनके फैन हो गए और खुद आगे बढ़कर उनसे मिलने गए। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाले सभी लोग एक्टर की खूब तारीफें कर रहे हैं। लोगों को उनका अंदाज भा गया है। इस वीडियो में उन्होंने बुजर्ग महिला के साथ सेल्फी खींचकर लोगों का दिल जीत लिया है।


इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में चश्मा पहने स्‍टार को व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला से हाथ मिलाते, उनके पैर छूते, आशीर्वाद मांगते और फिर उनके साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। विजय के स्नेहपूर्ण भाव ने वृद्धा महिला को हैरान कर दिया। महिला उन्हें ऐसा करता देखकर खुश हो गईं और मुस्कुरा उठीं। उन्होंने एक्टर की आशीर्वाद भी दिया है। इस दौरान ‘तुगलक दरबार’ के एक्‍टर विजय सेतुपति ने गहरे नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। साथ ही ब्राउन कलर की ट्राउजर कैरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने पैरों में हवाई चप्पल पहन रखी थी। साधारण से लुक में एक्टर बेहद सरल लग रहे थे। उन्हें इस रूप में देखते ही फैंस इंप्रेस हो गए हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यही कारण है कि वह मक्कल सेलवन हैं।’

Share:

Next Post

मतदान के पहले चरण में अब तक कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई है - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Fri Apr 19 , 2024
नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने कहा कि मतदान के पहले चरण में अब तक (In the First Phase of Voting so far) कहीं भी कोई हिंसा नहीं हुई है (There has been No Violence anywhere) । लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व ‘लोकसभा चुनाव’ शुक्रवार को प्रारंभ […]