इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

विजयवर्गीय ने इंदौर की कान्ह नदी में वॉटर ट्रांसपोर्ट चलाने का विकल्प दिया

  • सडक़ों से ट्राफिक कम करने को लेकर कृष्णपुरा से नवलखा तक चला सकते हैं छोटी-छोटी बोट

इन्दौर। वॉटर प्लस (Water plus)  में पूरे देश में अव्वल आने वाले इंदौर (Indore) के मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) ने कल अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी और कहा कि साफ हो चुकी नदियों में अब वॉटर ट्रांसपोर्ट (water transport)  चलाने की कवायद होना चाहिए, ताकि सडक़ों से ट्राफिक (traffic) कम हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक आकर्षण तो रहेगा ही वहीं ट्राफिक जाम से निजात भी मिलेगी।


विजयवर्गीय (Vijayvargiya)  ने कहा कि नदियों के स्त्रोत जहां से जल आता था, वो अब नहीं के बराबर है और ऐसे में हमें वर्षा के पानी से ही इस वॉटर बॉडी (water body)को जीवित रखना है। इसलिए इसे सहेजना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं शासन को सुझाव भी दूंगा कि शहर में वॉटर ट्रांसपोर्ट (Water transport) शुरू किया जा सकता है। इस वॉटर बॉडी में ऐसी बोट चलाएं कि प्रदूषण न हो। कृष्णपुरा से नवलखा तक किस तरह से वॉटर ट्रंासपोर्ट चल सकता है, उसके बारे में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के नेताओं में अविश्वास पैदा हो रहा है और इसलिए वे भाग रहे हैं।

विजयवर्गीय (Vijayvargiya) ने कहा कि नदियों के स्त्रोत जहां से जल आता था, वो अब नहीं के बराबर है और ऐसे में हमें वर्षा के पानी (Water) से ही इस वॉटर बॉडी को जीवित रखना है। इसलिए इसे सहेजना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं शासन को सुझाव भी दूंगा कि शहर में वॉटर ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा सकता है। इस वॉटर बॉडी में ऐसी बोट चलाएं कि प्रदूषण न हो। कृष्णपुरा से नवलखा तक किस तरह से वॉटर ट्रांसपोर्ट चल सकता है, उसके बारे में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के नेताओं में अविश्वास पैदा हो रहा है और इसलिए वे भाग रहे हैं।


विजयवर्गीय से बोले मिलवाले-इस बार तो झांकी बनाने की परमिशन दिलाओ
विजयवर्गीय ने कोविड का हवाला देकर कहा- इस बार भी रूक जाओ…

सुभाषनगर चौराहे पर कल एक कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय को मिल की गणेश उत्सव समितियों के संचालकों ने कहा कि इस बार तो कम से कम झांकी निकलवाने की परमिशन तो दिलवाओ। संचालकों ने एक ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन विजयवर्गीय ने कहा कि भीड़ भरे आयोजन से हमें अभी बचना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने तीसरी लहर का अंदेशा जताया है।

Share:

Next Post

PM मोदी ने लॉन्च की नई स्क्रैप पॉलिसी, टेस्टिंग के बाद कार होगी स्क्रैप, निवेश को मिलेगा बढ़ावा

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लिया. इस समिट में पीएम मोदी ने नेशनल ऑटोमॉबिल स्क्रैपिंग पॉलिसी को भी लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में अनफिट वाहनों को एक वैज्ञानिक तरीके से हटाने में ये नीति बहुत […]