देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

विजयवर्गीय ने संगठन में फेरबदल की अटकलों पर लगाया विराम, बोले-बड़ी पार्टी है कुछ तो होगा’

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) में मचे घमासान पर वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सत्ता और संगठन में फेरबदल की अटकलों पर विराम लगा दिया है। विजयवर्गीय ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) और वीडी शर्मा (VD Sharma) के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा।

शिवराज सरकार के मंत्रियों के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि कहा बड़ी पार्टी है, कुछ तो होगा। जब पार्टी बड़ी बनती है तो थोड़ी बड़ी खटपट तो होती रहती है। ग्वालियर में विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया के घर जाकर मुलाकात की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी करते हुए तंज कसा।


जब दिग्विजय सिंह हुए थे नाराज
उन्होंने कहा “कांग्रेस का भविष्य वैसा ही होगा, जैसा कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया है। कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं, तब तक बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है. सभी को उनके कार्यकाल के अंधेरे और प्रदेश की सड़कों की स्थिति मालूम है.” दरअसल,पिछले दिनों खंडवा में पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर भड़क गए थे। यहां जब वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले रहे थे, तो अपनी बात कहने के लिए कुछ नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर दिग्विजय सिंह ने भड़कते हुए कहा था “आप सब बोल लीजिए, बाकी कांग्रेस जाए भाड़ में।”

मंत्रियों की नाराजगी पर क्या कहा
अपनी पार्टी यानी बीजेपी के संदर्भ में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई उठापटक या विद्रोह की स्थिति नहीं है. ना ही नेतृत्व परिवर्तन की संभावना है. सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. पिछले दिनों मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एकजुट हुए सागर जिले के दो अन्य मंत्रियों और विधायकों के मसले पर उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ी है. कुछ न कुछ तो होता रहेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जैसा उसे प्रचारित किया गया है।

Share:

Next Post

MP: बीमार होने के बाद भी उमा भारती एक्टिव, सीएम को पत्र लिखकर की 22 मांगें

Tue May 30 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) व बीजेपी (BJP) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) की वजह से मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते तीन महीने पहले तक शराब अभियान की वजह […]