इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शाह के सम्मेलन में विजयवर्गीय 50 हजार कार्यकर्ता जुटाएंगे

  • इंदौर से बूथों की टोली तो दूसरे जिलों से अघ्यक्ष और त्रिदेव आएंगे
  • कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड से चुनावी आगाज

इन्दौर (Indore)। इंदौर से प्रदेश में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करने आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकर्ता सम्मेलन में संभाग की सभी विधानसभाओं से 50 हजार लोगों को जुटाने का टारगेट रखा गया है। कल शाम को बड़े नेताओं के निरीक्षण के बाद यहां डोम बनाने का काम शुरू हो गया है और कल तक वह तैयार भी हो जाएगा। सारी कमान विधायक रमेश मेंदोला के हाथ में दी गई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कल कार्यकर्ताओं की एक बैठक में स्पष्ट कहा कि सम्मेलन में लाने के लिए हमें कार्यकर्ताओं के घरों तक जाना है न कि सोशल मीडिया पर अपील करना है।

बुधवार रात 2 बजे भोपाल में तय हुआ था कि मध्यप्रदेश के चुनावी प्रचार अभियान का श्रीगणेश इंदौर से होगा। इसके पहले अमित शाह जब जिले के बारे में पूछ रहे थे तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर जिला तीन दिन में सारी व्यवस्थाएं जुटा लेगा। इस पर शाह ने सहमति दी और विजयवर्गीय पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे आयोजन की तैयारी में जुट जाएं और यह ऐतिहासिक आयोजन होना चाहिए। इस दौरान संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम भी मौजूद थे। इसके बाद विजयवर्गीय गुरुवार को अलसुबह इंदौर आए और वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह ही मैदानों का दौरा कर लिया, उसके बाद आईटीआई के पास कनकेश्वरी गरबा मैदान का चयन कर लिया गया। चिमनबाग भी देखा गया, लेकिन वहां कीचड़ था और शहर में ऐसा कोई इंडोर स्टेडियम नहीं था, जहां इतनी भीड़ जुटाई जा सके। दोपहर में भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। बैठक में मंत्री उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, संगठन प्रभारी राघवेन्द्र गौतम और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा, मंडल, पार्षद और मोर्चा के पदाधिकारियों से अलग-अलग संख्या की जानकारी ली, ताकि बसों की संख्या निर्धारित की जा सके। बसों की जवाबदारी आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के पास रहेगी। आयोजन का पूरा खर्चा नगर और जिले की भाजपा टीम उठाएगी। सभी को तय संख्या देने के लिए कहा गया है। इसके लिए प्रभारी भी बनाए गए हैं और जवाबदारियों का बंटवारा भी किया गया है।


आयोजन स्थल की कमान मेंदोला के हाथ
आयोजन स्थल की कमान मेंदोला के हाथ में रहेगी। वहां कल रात से ही डोम बनाने का काम शुरू हो गया है। विजयवर्गीय ने कल बैठक में कहा कि मेंदोला बहुत कम बोलते हैं और उन्होंने सिर हिलाकर जवाबदारी लेने की हामी भर दी है। आयोजन में आने वाले सभी लोगों के लिए वे भोजन उपलब्ध कराएंगे। हालांकि संख्या हमें बता दी जाए तो हम पहले से उन्हें व्यवस्था करने का बोल दें।

पूरे देश में मैसेज जाना चाहिए
अमित शाह ने इंदौर के मामले में कहा कि वहां ऐतिहासिक कार्यक्रम होते हैं, इसलिए हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि ये कार्यक्रम भी ऐतिहासिक हो और पूरे देश में चर्चा होना चाहिए कि भाजपा आ गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी कि नेगेटिविटी छोडक़र काम करो, हमारी सरकार बन रही है।

सभी विधानसभाओं को एक-सा टारगेट
उन्होंने विधानसभा प्रभारियों से कहा कि हमें घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं को लाना है, क्योंकि इस सम्मेलन में कार्यकर्ता की ही भूमिका है। सभी को एक-सा टारगेट दिया गया है, लेकिन इंदौर से बूथ की टोली शामिल होगी और बाहर के जिलों से आने वाले केवल बूथ के अध्यक्ष रहेंगे और उसके ऊपर त्रिदेव भी रहेंगे, जिन्हें बूथ विस्तारक अभियान-1 के तहत नियुक्त किया गया था।

Share:

Next Post

दो दिन तक पूरी भाजपा इंदौर में डालेगी डेरा

Fri Jul 28 , 2023
संगठन महामंत्री हितानंद ने आते से ही प्रमुख नेताओं की बैठक ली और आज सुबह संगठन प्रभारी को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए इन्दौर (Indore)। प्रदेश की चुनाव कमान दिल्ली के हाथ में आते ही पहला बड़ा चुनावी आगाज इंदौर से हो रहा है। अमित शाह रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आ […]