देश

vikas-dubey-encounterः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सीबीआई-एनआईए से जांच की मांग

नई दिल्ली। गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें ऐसे एनकाउंटर करने को कानून को अपने हाथ में लेने वाला बताया गया है। याचिका में विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर की जांच सीबीआई या एनआईए को सौंपने की गुजारिश की गई है। विकास दुबे का शुक्रवार सुबह उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने बताया कि कार ऐक्सिडेंट के बाद विकास ने भागने की कोशिश की, इसमें वह मारा गया।
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वकील अनूप अवस्थी ने दायर की है। उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय के नाम पर पुलिस इस तरह कानून अपने हाथ में ले रही है। इसके साथ ही विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर की जांच CBI/NIA या कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग उठाई गई है।
तीन जुलाई की रात को विकास दुबे को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके गुर्गों ने गोलीबारी कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। बाद में विकास दुबे और उसके साथी फरार हो गए थे। आखिर में गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में विकास दुबे को पकड़ा गया था। फिर कानपुर ले जाते वक्त पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में वह मारा गया था। इससे पहले उसके साथियों का अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर हुआ था।

Share:

Next Post

चीनी वायरोलॉजिस्ट पहुंची अमेरिका-कहा चीन ने छिपाई कोरोना की जानकारी

Sat Jul 11 , 2020
बीजिंग। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनिया में बरकरार है, लेकिन दिसंबर से लेकर अब तक इस वायरस को लेकर इतने तरह के खुलासे हुए हैं कि अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है। अमेरिका और यूरोप के कई देशों ने चीन पर बार-बार ये आरोप लगाए हैं कि उसने सही समय पर इस […]