इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो नंबर में आज गाजे-बाजे के साथ कांग्रेसी वार्ड से निकलेगी विकास यात्रा

झाबुआ से आदिवासी कलाकारों का दल आया, सरकार की योजना का करेंगे प्रचार

इंदौर। दो नंबर विधानसभा (number two assembly) के कांग्रेसी वार्ड में आज करोड़ों रुपये के कामों का भूमिपूजन किया जा रहा है। आज इस विधानसभा की आखिरी विकास यात्रा है, जिसमें झाबुआ के आदिवासी कलाकारों का दल गाजे-बाजे के साथ सरकार की योजना का प्रचार करेगा। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।


वार्ड क्रमांक 22 के आदर्श मौलिक नगर से आज विकास यात्रा की शुरूआत होगी। यह वार्ड कांग्रेसी पार्षद का हैं, लेकिन यहां पिछले 8 महीने में नगर निगम की ओर से कई विकास कार्यों की सौगात दी गई है। भाजपा नेता चंदू शिंदे ने बताया कि विकास यात्रा के माध्यम से वार्ड में किए गए कार्यों को लोगों को समर्पित किया जाएगा, वहीं भूमिपूजन के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। फिलहाल आज विधायक रमेश मेंदोला द्वारा करीब 5 करोड़ रुपए के कामों की सौगात वार्ड में दी जाएगी। विकास यात्रा में झाबुआ से विशेष तौर पर आए कलाकार नाचते-गाते चलेंगे तो तीन-तीन बैंड भी रहेंगे, जिन पर क्षेत्र के लोग नाचते-गाते शामिल होंगे। हितग्राही महिलाएं भी यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होंगी। हर घर के बाहर रांगोली बनाई गई है और गलियों को सजाया गया है। यात्रा की तैयारी को लेकर जीतू यादव, मुन्ना ठेकेदार, विजेन्द्र परिहार, स्वीटी वालिया, धन्ना राय, जयसिंह ठाकुर, दीपा मीणा, प्रदीप देशपांडे, सुभाष यादव आदि सुबह से ही क्षेत्र में व्यवस्था देख रहे हैं। यात्रा के दौरान लवकुश आवास विहार उद्यान की कंपाउंड वॉल, सुखलिया सी सेक्टर में पेवर ब्लाक, लवकुश पानी की टंकी के पास मुख्य मार्ग को चौड़ा करना, सब्जी मंडी वाली रोड पर डिवाइडर, लवकुश की नाली को कवर करके हॉकर्स झोन का निर्माण, हीरानगर में रविदास नगर तक सीमेंटीकरण, सुंदरनगर में पेवर ब्लाक लगाना, लवकुश की बेकलाइन में सीमेंटीकरण करना, सी सेक्टर में ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन आदि काम शामिल हैं।

Share:

Next Post

मेट्रो लाइन के लिए बंद होंगी रेल लाइन

Sun Feb 26 , 2023
इंदौर-देवास और इंदौर-फतेहाबाद रेल लाइन के ऊपर लगेंगे सेग्मेंट इंदौर।  मेट्रो लाइन (Metro Line) के निर्माण के लिए शहर की दो लाइनों को बंद करना पड़ेगा। रेल लाइन (Rail Line) बंद कर मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) के लिए रेलवे पोर्शन (Railway Portion) पर सेंग्मेंट लगाए जाएंगे। यह काम इंदौर-देवास (Indore-Dewas) और इंदौर-फतेहाबाद (Indore Fatehabad)  रेल […]