मनोरंजन

इस हफ्ते रीति-रिवाजों संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे Vikrant Massey और Sheetal Thakur, जानें डिटेल्स

मुंबई: फिल्म ‘छपाक’ एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपनी गर्लफ्रेंड (Vikrant girlfriend) शीतल ठाकुर से रजिस्टर्ड शादी कर ली है. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन एक्टर ने अपने घर में ही शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से शादी की. लेकिन अब खबर है कि विक्रांत मैसी पूरे रीति-रिवाजों के साथ भी शीतल से शादी करेंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत और शीतल इस हफ्ते पूरे रीति रिवाजों के साथ पारंपरिक तौर पर शादी के बंधन में बंधेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक- ‘विक्रांत और शीतल दोनों 18 फरवरी को एक्टर के गांव में रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शादी में बेहद खासऔर गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया है. शादी संपन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को एक्टर इस खबर को ऑफीशियल कर देंगे.’

ऐसे मिले थे विक्रांत और शीतल
बता दें, विक्रांत और शीतल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2019 में विक्रांत और शीतल ने रोका सेरेमनी की थी. कोईमोकई को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इस खबर की पुष्टि की थी और शादी को लेकर कोई जानकारी न देने की बात की थी.


एक्टर ने खुद की थी सगाई की बात कन्फर्म
एक्टर ने कहा था- ‘मुझे लगता है कि इस बारे में मुझे तब बात करनी चाहिए जब सही समय आएगा. लेकिन हां हमने एक स्मॉल फंक्शन किया था, शादी के बारे में मैं सही समय पर ही बात करूंगा.’ शीतल और विक्रांत पहली बार स्क्रीन पर वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में नजर आए थे. इसके बाद से ही दोनों की दोस्ती गहरा गई थी. बाद में कपल रिलेशनशिप में आ गए और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी ने लिया नया फ्लैट!
विक्रांत ने बताया था कि वह शीतल के साथ नए और बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में विक्रांत ने अपने नए घर की झलक दिखाई थी. उस वक्त वह फ्लैट पूरी तरह से नहीं बना था, उसके अंदर काफी काम बाकी था. लेकिन अब उसका काम पूरा हो गया है. विक्रांत ने ऐसे में अपने फ्लैट की फोटो शेयर की थी औऱ साथ ही लिखा था, मेरा घर’. उस फोटो में विक्रांत के साथ शीतल भी देखी गई थीं.

Share:

Next Post

खट्टर सरकार को SC से बड़ी राहत! निजी नौकरियों में 75% स्थानीय लोगों के आरक्षण पर लगी रोक से जुड़े आदेश को रद्द किया

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने हरियाणा सरकार (Manohar Lal Khattar government) को राहत प्रदान करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें सरकार द्वारा निजी क्षेत्र (Private Sector Reservation) की नौकरियों में प्रदेश के निवासियों को दिए गए 75 प्रतिशत आरक्षण पर […]