आचंलिक

जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का आक्रोश फूटा…पंचायत का किया घेराव

खेड़ाखजूरिया। ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरिया के अंतर्गत आने वाले गांव माधोपुरा में विगत कई दिनों से जल संकट गहरा रहा था। जानकारी के अनुसार गांव मध्य स्थित नलकूप पर पर्याप्त पानी तो है मगर उसकी मोटर कुछ दिन पहले जल गई थी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मोटर को ग्राम पंचायत के दो पंच निकाल कर ले गए। इसके बाद 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त नलकूप में ग्राम पंचायत द्वारा मोटर नहीं डलवाई गई जिसके कारण ग्रामवासियों को पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामवासी गांव से दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर है। एक सप्ताह से अधिक समय से ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से पानी की व्यवस्था करने के लिए गुहार लगाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो माधोपुरावासियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत का घेराव कर दिया।



घेराव के दौरान सरपंच और सचिव दोनों ही ग्राम पंचायत से नदारद थे। ग्रामीणों ने बताया कि हमने सरपंच शिवनारायण परिहार से मोबाइल पर बात करना चाही तो मोबाइल बन्द कर दिया। इसके बाद सचिव रमेश शर्मा से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि मेरी ड्यूटी अभी घोंसला है। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोष और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने नाराबाजी करते हुए उक्त मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। उधर माधोपुरा में बंद नलकूप के पास बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर जमकर आक्रोश जताया।

इनका कहना है
माधोपुरा के नलकूप में एक-दो दिन में मोटर डलवाकर पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।
शिवनारायण परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरियाकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आदि।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री चाहते हैं आप संपन्न रहें आत्मनिर्भर और सशक्त बनें : सांसद

Thu Jun 8 , 2023
केपी सिंह सहित भाजपा नेताओं ने लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र बांटे गुना। आज सांसद डॉक्टर के.पी. सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वार्ड क्रमांक 1 में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को क्षेत्रीय […]