देश

सुबह-सुबह खुली ग्रामीणों की नींद, घर के आंगन में पड़े मिले 4 शव; मच गया कोहराम

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में आज सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के थानागाजी थाना इलाके में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. सुबह जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो वे सन्न रह गए. सामूहिक सुसाइड की सूचना पर पुलिस भी हाथों हाथ मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया सामूहिक सुसाइड के इस मामले की जड़ में कारण पारिवारिक आपसी कलह को माना जा रहा है.

पुलिस के अनुसार सामूहिक सुसाइड का यह मामला थानागाजी के दुहार चौगान गांव में सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों सहित सोमवार रात को जहर खा लिया. जहर खाने से चारों की मौत हो गई. सुसाइड करने वालों में मंजू शर्मा (35) पत्नी तेजपाल शर्मा और उसका बेटा प्रयांशु (7) और बेटी शिवानी (8) तथा दिव्यांशी (9) शामिल हैं. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. उनको थानागाजी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


पुलिस का कहना है मंजू और उसके पति के बीच शादी के बाद से लगातार झगड़े होते रहे हैं. मंजू का पति तेजपाल आगरा में नौकरी करता है. वहां से वह कुछ दिन पहले ही गांव आया था. उसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इससे परेशान होकर मंजू ने अपने तीनों बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मंजू के पिता रमेशचंद मेहता ने आरोप लगाया है उसकी बेटी और उसके बच्चों को जहर देकर मारा गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मंजू के परिवार में हाहाकार मच गया. सभी लोग मंजू के घर की और दौड़े. वहां पर जाकर देखा तो मंजू अपने तीनों बच्चों के साथ मृत अवस्था में जमीन पर लेटी हुई थी. बाद में इसकी सूचना थानागाजी पुलिस को दी गई. थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. परिजनों की ओर से जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला प्रतीत होता है.

पुलिस के अनुसार हालांकि अभी तक सुसाइड के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया आपसी कलह के कारण सामूहिक रूप से सुसाइड किए जाने की आशंका है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.

Share:

Next Post

जिराती के साथ अब कविता पाटीदार का नाम भी उभरा

Tue Mar 5 , 2024
भाजपा की दूसरी सूची में इंदौर का फैसला होने की संभावना महिला प्रत्याशी को टिकट देने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा इंदौर। भाजपा की दूसरी सूची के लिए आज केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर सहित प्रदेश की पांच सीटों पर निर्णय ले लिया […]