बड़ी खबर

महाराष्ट्र के नांदेड़ में हिंसा, पुलिस पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़, 4 पुलिसकर्मी घायल

नांदेड़। महाराष्ट्र (Maharastra) के नांदेड़(Nanded) में होला मोहल्ला (Hola Mohalla) रोकने दौरान हिंसा(Violence) हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम (Police Team) पर हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा.


दरअसल, नांदेड़ में सचखंड हजूर साहिब गुरुद्वारे में होली के मौके पर प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में होला मोहल्ला का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guideline) के हिसाब से करने की सलाह दी गई. अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसलिए गुरुद्वारे के गेटों पर ताले लगा दिए गए, लेकिन कुछ लोगों को यह मंजूर नहीं था.

बताया गया है कि दोपहर तक गुरुद्वारे में सारे धार्मिक अनुष्ठान व होली शांतिपूर्वक मनाई गई, लेकिन होला मोहल्ला प्रतीकात्मक रूप से निकालते समय भारी भीड़ गुरुद्वारा परिसर में जमा हो गई. कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के गेट के ताले तोड़ दिए, जिस वजह से जुलूस रास्ते पर आ गया. पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई.

इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. बताया गया है कि भीड़ ने पुलिस अधीक्षक पर तलवार से जानलेवा हमला किया. वहीं, कई पुलिसकर्मी भीड़ के हत्थे चढ़ गए. इस घटना में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. साथ ही इस दौरान भीड़ ने पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.

सूचना मिलते ही आईजी निसार ताम्बोली भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया. फिलहाल वहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन चाहते है CM Uddhav Thackeray, एनसीपी बोली- नहीं है कोई जरूरत

Tue Mar 30 , 2021
मुंबई। महाराष्‍ट्र (Maharastra) में कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्‍य में लॉकडाउन (Lockdown)जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. इस बीच, आघाड़ी गठबंधन सरकार(Aghadi Coalition Government) में पाबंदी ही फूट की नई वजह भी बनता दिख रहा है. दरअसल, मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने राज्‍य […]