बड़ी खबर राजनीति

पश्चिम बंगाल में हिंसा, असम की ओर पलायन कर रहे लोग

गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly election) के नतीजे (Results) आने के बाद से ही हिंसा (Violence) का दौर जारी है. पिछले तीन दिन में करीब 10 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. इस बीच हिंसा (Violence) के डर से पलायन की खबरें भी आ रही हैं. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा की वजह से सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ बंगाल से असम की ओर पलायन (Migration to Assam) कर रहे हैं.

असम सरकार में मंत्री और बीजेपी हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया कि बंगाल में हिंसा के कारण करीब 300-400 बीजेपी कार्यकर्ता अपने परिवार समेत असम की तरफ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम सरकार ने बंगाल से पलायन कर यहां आ रहे लोगों के लिए शेल्टर होम और खाने-पीने की व्यवस्था की है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकतंत्र का घिनौना नाच है और उन्हें इसे बंद करना चाहिए.



वहीं, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से टीएमसी के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि नतीजे आने के बाद हुई हिंसा मे कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और कई घायल हो गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार और बुधवार को बंगाल दौरे पर हैं. वो हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों से मिल रहे हैं. उन्होंने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ बुधवार को बीजेपी देशभर में धरना देगी.

Share:

Next Post

चीन ने खोया अपने रॉकेट से कंट्रोल, इन देशों पर गिरने का डर

Wed May 5 , 2021
बीजिंग। अंतरिक्ष(Space) में भेजा गया चीन(China) का रॉकेट(Rocket) किसी भी दिन वापस धरती पर अनियंत्रित प्रवेश (Uncontrolled Entry to Earth) कर सकता है. यह रॉकेट (Rocket) का मुख्य हिस्सा यानी कोर (Core) है. यह करीब 100 फीट लंबा है. इसका वजन करीब 21 टन है. पिछली साल मई महीने में चीन(China) का एक रॉकेट(Rocket) पश्चिमी […]