img-fluid

ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

July 06, 2025

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj district of Bihar) के मांझा थाना क्षेत्र के छवही तकी और सिकमी गांव के बीच रविवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस (Muharram Tazia processions) के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना रेलवे ढाला के पास उस समय हुई जब छवही तकी गांव और सिकमी गांव के ताजिया जुलूस का मिलान होना था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई. आरोप है कि सिकमी गांव के लोगों ने छवही तकी के ताजियादारों पर रेलवे ढाला के पास रखे पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सत्तार, लड्डू, अफजल, जैबून निशा और मोनू अली सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 2 राजेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और गांव में पुलिस कैम्प किया जा रहा है ताकि दोबारा कोई तनाव ना फैले.

एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया, ‘मुहर्रम के जुलूस के दौरान छवही तकी और सिकमी गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस को लिखित आवेदन मिला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है और पुलिस निगरानी कर रही है.’

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

Share:

  • महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की शर्मनाक हरकत

    Sun Jul 6 , 2025
    बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में खुद कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी ही कानून को ताक पर रखते नजर आए। बुलंदशहर में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved