खेल

Virat Kohli ने अपने अतीत के बारे में किया बड़ा खुलासा, बताया टीम इंडिया का राज

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में ये मुकाबला खेला जाएगा।

फिलहाल टीम इंडिया मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस के द्वारा पूछे गए सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं। इसमें एक मजेदार बात यह रही कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उनसे सवाल किया।

विराट ने अपने अतीत को लेकर किया खुलासा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं क्वारंटीन (Quarantine) में हूं, मुझसे सवाल पूछें’। एक फैन ने उनसे पूछ लिया, ‘अपने अतीत के बारे में वो एक चीज जिसे आप बदलना चाहेंगे?’। विराट ने इसपर जवाब दिया कुछ भी नहीं।

फैंस ने विराट कोहली से पूछा भारतीय टीम का राज
इंस्टाग्राम पर पूछे गए सवालों में से एक फैन ने विराट से पूछा कि भारतीय टीम का एक राज जो आप शेयर कर सकते हैं। विराट कोहली ने जवाब दिया हम प्रैंकस्टार्स का ग्रुप हैं।

अनुष्का के सवाल का दिया विराट ने जवाब
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उनसे सवाल कर लिया। उन्होंने पूछा, मेरे हेडफोन कहां रखे हैं?। जिसका जवाब देते हुए विराट ने लिखा, ‘बेड के पास रखी साइड टेबल पर, लव’।

इसके अलावा विराट (Virat Kohli) ने अपनी डाइट बताते हुए लिखा, ‘कई सारी सब्जियां, कुछ अंडे, दो कप कॉफी, दाल, कीनू, काफी सारी पालक, डोसा भी, लेकिन सभी संतुलित मात्रा में’।

18 जून से शुरू होगा घमासान
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Share:

Next Post

IPL 2021: बीसीसीआई ने नहीं किया पूरे शेड्यूल का एलान, यह है वजह

Sun May 30 , 2021
  नई दिल्ली । बीसीसीआई (BCCI) ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल (IPL) 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई (UAE) में होंगे. यानी आईपीएल (IPL) का रोमांच अब एक बार फिर यूएई जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) की शनिवार को हुई एसजीएम में आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला ले […]