खेल

गौतम गंभीर के इस बयान पर भड़के विराट कोहली के फैन्‍स, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे ऐसे मीम्‍स

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला इस समय हल्ला मचा रहा है। सूर्यकुमार (suryakumar) ने रविवार को भी एक बेहद मुश्किल समय में दक्षिण अफ्रीकी पेस बैटरी के सामने 68 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के लगाए। 31 वर्षीय सूर्य की इस पारी की बदौलत ही भारत साउथ अफ्रीका (South Africa) के सामने 9 विकेट पर 133 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाया। जहां सूर्य ने अकेले ही 68 रन बनाए वहीं बाकी भारतीय बल्लेबाजाें ने मिलकर 80 गेंदों पर 57 रन बनाए। वह उस समय बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे जब भारत 5 ओवर में 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा चुका था। हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर पर सूर्य अकेले डटे हुए थे। उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ मिलकर 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।


सूर्य की इस साहसिक पारी के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उनकी पारी को एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने दावा करते हुए कहा कि SKY की यह पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक की खेली गई सबसे बेस्ट पारी है। उन्होंने इसके साथ तर्क दिया कि सूर्य ने एक बेहद मुश्किल परिस्थितयों में आकर यह पारी खेली। गंभीर के इस बयान के बाद विराट कोहली की वह पारी फीकी पड़ गई, जोकि उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली थी। कोहली ने भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियों में आकर 82 रन की नाबाद पारी पारी खेली थी और टीम इंडिया को मैच जिताया था। उसके बाद हर कोई कोहली की उस पारी को टी20 क्रिकेट की सबसे बेस्ट पारी बताने लगा। लेकिन गंभीर को ऐसा नहीं लगता।

गंभीर के इस बयान के बाद फैंस ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया है। फैंस ने पूछा कि आखिरकार गंभीर रनमशीन कोहली (run machine kohli) से इतना क्यों जलता है। सोशल मीडिया पर फैंस को गंभीर को लेकर कई तरह मीम्स बना रहे हैं।

 

पूर्व ओपनर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”’ उन्होंने (सूर्यकुमार) हमें 133 तक पहुंचाया। मैंने पहले भी कई पारियां देखी है। खिलाड़ियों ने भारत के लिए शतक लगाए हैं। उन्होंने खुद के लिए शतक लगाए हैं। लेकिन इससे बेहतर नहीं हो सकती। वे सभी पारियां इससे मुश्किल पारी नहीं हो सकती। कंडीशंस हो या बॉलिंग। जब वह (SKY) बल्लेबाजी करने आते हैं तो भारत का स्कोर कभी 50/5 तो कभी (26/2) होता है और वहां से अगर आप 40 रन पर 60 रन बना सकते हैं, खासकर इस तरह के विकेट पर… मैंने इससे बेहतर टी20 पारी नहीं देखी है।”

उन्होंने आगे कहा, ” हां, आप शतक और पिच के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन वे इससे बेहतर नहीं हो सकती। मेरे लिए यह किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बेस्ट पारी है।”

सूर्यकुमार के लिए साल 2022 अब तक केवल बेहद खास रहा है। उन्होंने इस साल 26 पारियों में 42.50 की औसत से 935 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसमें 117 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वह इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Share:

Next Post

किसान के घर चारपाई के नीचे पहुंचा 10 फीट का मगरमच्छ, देखते ही मची चीख पुकार

Mon Oct 31 , 2022
इटावा। उत्‍तरप्रदेश के इटावा सेंट्रल जेल (Etawah Central Jail) के सामने ग्राम जैतिया में शनिवार की रात उस सनसनी फैल गई (sensation spread) जब एक मगरमच्छ किसान (crocodile farmer UP) घर में घुस गया। घर के अंदर किसान परिवार में नींद में सो रहा था कि तभी खटपट की आवाज सुनाई थी। परिवार टार्च के […]