भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र में तेज होगा दिग्गजों का दौरा

  • पीएम नरेंद्र मोदी, शाह, नड्डा, राजनाथ और संघ प्रमुख करेंगे दौरे

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मध्यप्रदेश आएंगे। पीएम मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। 31 मार्च को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल में रहेंगे। चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पहली बार सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक होगी। यह कमांडर कांफ्रेंस दो दिनों तक चलेगी।

25 मार्च को अमित शाह का दौरा
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा हो रहा है। वे एमपी में पीसीसी चीफ कमलनाथ की गढ़ छिंदवाड़ा से मिशन 2023 का शंखनाद करेंगे।

26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। जेपी नड्डा पार्टी के नवीन प्रदेश मुख्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। बड़े बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ को मजबूत करने का मंत्र देंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केन्द्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी तथा मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।


31 मार्च को राजधानी में रहेंगे रक्षामंत्री
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

संघ प्रमुख का आगमन
इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी आगमन हो रहा है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।

एक अप्रैल को पीएम का भोपाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।


लाल परेड ग्राउंड में होगा भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 26 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के नवीन प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर का भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय के भूमिपूजन के पश्चात लाल परेड ग्राउंड पहुचंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

भाजपा के नए भवन में 1005 की क्षमता का सभागार बनेगा
एक लाख वर्गफीट में बनने वाले नए भाजपा कार्यालय भवन में तीन संकुल होंगे। कार्यालयीन संकुल का नाम च्संकल्पज् होगा। पदाधिकारी निवास च्समर्पणज् और कर्मचारी आवास च्सहयोगज् नए भवन के अंग होंगे। नए भवन में 1005 की क्षमता वाला सभागार होगा तथा 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा तथा वर्षाजल के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। कार्यकर्ता नए भवन से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें, इसके लिए इसके निर्माण में कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।

Share:

Next Post

परिवहन विभाग ने परिवहन नीति 2010 में बदलाव की शुरू की कवायद

Thu Mar 23 , 2023
प्रदेश की परिवहन नीति बदलेगी, पुराने वाहन में ईवी किट लगाकर चलाने की मिल सकती है छूट भोपाल। परिवहन विभाग ने परिवहन नीति 2010 में बदलाव की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एक तकनीकी कमेटी बनाई है, जिसने बदलाव के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है। पड़ोसी राज्यों की नीतियों का भी अध्ययन […]