टेक्‍नोलॉजी

Vivo ने भारत में लॉन्‍च किया Vivo Y21 फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट Vivo Y21 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y21 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो कि ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन से लैस है। कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, फोन की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें आपको दो कलर ऑप्शन और दो ही कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होंगे।

Vivo Y21 फोन कीमत व उपलब्‍धता
Vivo Y21 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन के का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो कलर्स हैं डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू। फोन की सेल Vivo India E-store, Amazon.in, Flipkart और अन्य रीटेल पार्टनर्स के जरिए भारत में शुरू कर दी गई है।



Vivo Y21 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21 फोन Android 11 आधारित FunTouch OS 11.1 पर काम करता है और इसमें 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) Halo FullView LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि फोन में 1 जीबी रैम एक्सपेंशन विकल्प भी मौजूद है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक है, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी, 5,000एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट पास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी विकल्प के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share:

Next Post

पाक की नापाक हरकत : पंजाब में आतंक फैलाने ले रहा ड्रोनों का सहारा, चीन से भी कनेक्शन

Sat Aug 21 , 2021
जालंधर (पंजाब) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और पाक में बैठे आतंकवादी (Terrorist) चीन निर्मित ड्रोन (drone) से पंजाब (Punjab) में हथियारों को गिराने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर में लगातार ड्रोन से दहशत फैला चुके आतंकवादी अब पंजाब को निशाने पर ले चुके हैं। पिछले दो-तीन […]