बड़ी खबर

पाक की नापाक हरकत : पंजाब में आतंक फैलाने ले रहा ड्रोनों का सहारा, चीन से भी कनेक्शन

जालंधर (पंजाब) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और पाक में बैठे आतंकवादी (Terrorist) चीन निर्मित ड्रोन (drone) से पंजाब (Punjab) में हथियारों को गिराने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर में लगातार ड्रोन से दहशत फैला चुके आतंकवादी अब पंजाब को निशाने पर ले चुके हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में जम्मू और पंजाब में ड्रोन से हथियार, ड्रग्स और विस्फोटक गिराने के कई मामले सामने आए हैं। पंजाब में ही 13 बार ड्रोन से हथियार व विस्फोटक सामग्री आ चुकी है।

आतंकी गतिविधियों में ड्रोन का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिहाज से खतरे की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। सशस्त्र ड्रोन के खतरे पर भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों ने कुछ साल पहले चर्चा की थी। इससे पहले पंजाब पुलिस की तरफ से भी इस बात को लेकर दावे किए गए थे कि पंजाब में पाकिस्तान ने ड्रोन से हथियार गिराए हैं।

पंजाब में एक बार फिर आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इटली में बैठे आतंकी पाकिस्तान में बैठे साथियों के जरिये फंडिंग कर ड्रोन से पंजाब में हथियारों की बड़ी खेप पहुंचा रहे हैं। दो साल में हथियार व विस्फोटक मिलने की 33 घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में चंद दिन पहले काबू किए गए दो आतंकियों सैमी निवासी सुल्तानविंड और अमृतपाल सिंह निवासी गांव महेडू निकट मेहतपुर जालंधर ने खुलासा किया कि उन्होंने यूके में बैठे लुधियाना के शिंगार सिनेमा बमकांड के मुख्य आरोपी व आतंकी गुरप्रीत सिंह खालसा के आदेश पर आतंकी वारदात को अंजाम देना था।


हथियार व विस्फोटक पदार्थों की सप्लाई गुरप्रीत ने आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जरिये ड्रोन से भारत भेजी थी। सूत्रों के अनुसार 13 बार ड्रोन ने अगर घुसपैठ की है तो 5 बार ड्रोन हथियार गिरा चुका है। पंजाब में ही 12 अगस्त 2019 से अब तक पांच चीनी ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं।

इंटेलीजेंस एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है कि हथियार पहुंचाने के लिए इस्तेमाल हो रहे ड्रोन से सीमा के नजदीक लक्ष्यों पर बम से हमला भी किया जा सकता है। भारतीय एजेंसियां इस समस्या से निपटने के लिए मंथन कर रही हैं। एक तरफ जहां भारत एंटी-ड्रोन क्षमता विकसित करने में जुटा है और पंजाब और जम्मू-कश्मीर में धुंध वाले मौसम में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती अधिक होगी।

पिछले साल जून में बीएसएफ ने सीमा पार पाकिस्तान से आते हुए एक ड्रोन को कठुआ में मार गिराया था। इस ड्रोन के मार गिराए जाने पर इससे एक सेमी-ऑटोमेटिक कार्बाइन, गोला-बारूद और ग्रेनेड की बरामदगी हुई थी। इस ड्रोन का वजन करीब 18 किलो था और यह 5-6 किलोग्राम का वजन लेकर उड़ान भर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इस ड्रोन के अधिकतर पुर्जे चीन में बने हुए थे। हाल ही में पंजाब में विस्फोटक व टिफिन बम भी ड्रोन के जरिए भेजे गए थे, जिसके दो हिस्से पकड़े जा चुके हैं।

Share:

Next Post

बदायूं के इस क्षेत्र के 14 गांवों में आज मनेगा रक्षाबंधन, यह है वजह

Sat Aug 21 , 2021
बदायूं । रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) देशभर में कल मनाया जाएगा, लेकिन बदायूं (badaun) के कादरचौक इलाके के 14 गांव ऐसे हैं, जहां रक्षाबंधन एक दिन पहले यानी आज ही मना लिया जाएगा। आल्हा ऊदल (alha udal) के जमाने से चल रही परंपरा को स्थानीय ग्रामीण पूरी शिद्दत के साथ निभाते चले आ रहे हैं। कादरचौक […]