टेक्‍नोलॉजी

भारत में इस दिन लॉन्‍च हो सकता है Vivo का ये 5G फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन पेश कर रही है । अब इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo 24 जून को भारत में अपना नया व दमदार Vivo V21e 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने गलती से डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा उसी के लिए एक टीज़र ट्वीट में कर दिया है। ट्वीट को तुरंत हटा दिया गया था, हालांकि, हटाने से पहले MySmartPrice ने ट्वीट को देख लिया।



Vivo V21e 5G: संभावित फीचर्स 
Vivo V21e 5G में कथित तौर पर 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन का मलेशियाई वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G SoC द्वारा संचालित है। कंपनी फोन में 3GB एडिशनल वर्चुअल रैम भी दे सकती है। यह Google के Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा, जो कंपनी के FunTouch OS स्किन पर काम करेगा। यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

मिलेगा दमदार कैमरा
डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी अपकमिंग Vivo V21e के बारे में अधिक जानकारी प्रकट करेगी क्योंकि लॉन्च की तारीख नजदीक है।

Share:

Next Post

गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुलाई बैठक

Sun Jun 20 , 2021
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पायलट के पक्ष में अजय माकन के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत समर्थक भड़के हुए हैं। अब कांग्रेस आलाकमान पर दबाव डालने के लिए बहुजन समाज […]