टेक्‍नोलॉजी

Vivo Y12s स्‍मार्टफोन इन खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

 दो महीने पहले ही पता चला था कि टेक कंपनी वीवो अपनी ‘वाई सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Vivo Y12s नाम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया गया था, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं अब तमाम लीक्स के बाद वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Vivo Y12s ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है जिसने लो बजट में एंट्री ली है।

Vivo Y12s को कंपनी की ओर से फिलहाल हांगकांग और वियतनाम में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में भारत समेत अन्य एशियन बाजारों में एंट्री लेगा। हांगकांग में इस फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है वहीं वियतनाम की मार्केट में वीवो वाई12एस ने 4 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है। हांगकांग में वीवो वाई12एस को HK$ 1,098 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 10,500 रुपये के करीब है। टेक मार्केट में इस फोन ने Phantom Black और Glacier Blue कलर में दस्तक दी है।

Vivo Y12s

वीवो वाई12एस को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जिसे ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। स्क्रीन के साईड पैनल्स जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचले हिस्से पर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी सपोर्ट करता है। Vivo Y12s एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो फनटचओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। हांगकांग में लॉन्च हुआ वीवो वाई12एस मॉडल 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा वियतनाम में लॉन्च हुए वीवो वाई12एस में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y12s डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo Y12s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई12एस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

वियतनाम में लॉन्च हुए वीवो वाई12एस मॉडल की कीमत 42,90,000 Dong बताई गई है जो इंडियन करंसी अनुसार 13,500 रुपये के करीब है। भारतीय बाजार में फोन का कौन सा रैम वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, यह जानकारी तो अभी साफ नहीं हुई है लेकिन वीवो वाई12एस को लेकर माना जा सकता है कि इंडिया में यह फोन इंटरनेशनल प्राइस की तुलना में और भी सस्ता लॉन्च होगा।

Share:

Next Post

नॉटिंघमशायर ने तेज गेंदबाज हैरी गर्ने के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ाया

Tue Nov 17 , 2020
ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 34 साल के गर्ने वर्ष 2012 में इस क्लब में शामिल हुए थे,तब से अब तक उनकी टीम ने तीन खिताब जीते हैं। इस साल चोट के कारण […]