खेल

नॉटिंघमशायर ने तेज गेंदबाज हैरी गर्ने के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ाया

ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 34 साल के गर्ने वर्ष 2012 में इस क्लब में शामिल हुए थे,तब से अब तक उनकी टीम ने तीन खिताब जीते हैं।

इस साल चोट के कारण गर्ने नॉटिंघमशायर के विजयी टी 20 ब्लास्ट अभियान से चूक गए थे। गर्ने ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”मुझे टी 20 ब्लास्ट की खिताबी जीत से बहुत खुशी हुई, क्योंकि लड़कों ने बेहतरीन प्रयास किया। मेरे लिए नॉटिंघमशायर की टीम प्रतियोगिता में स्पष्ट रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम थी।”

उन्होंने कहा,”2020 खत्म हो रहा है और इस वर्ष मैंने केवल आराम किया है, लेकिन मैं 2021 के लिए तैयार होने के लिए अपने पुनर्वसन के अगले चरण के माध्यम से आराम, तरोताजा और तैयार महसूस कर रहा हूं।”

गर्ने ने नॉटिंघमशायर के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 237 मैच खेले हैं और 468 विकेट लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम 115 टी-20 विकेट दर्ज हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से सनसनी, गृह मंत्री ने लिया संज्ञान

Tue Nov 17 , 2020
रायपुर । राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी और अभनपुर पुलिस के अफसर केंद्री गांव पहुंच चुके हैं। मामला हत्या का लग रहा है, इसलिए पुलिस ने इसी कोण से घटना की गहन […]