विदेश

व्लादिमीर पुतिन को नहीं आया हार्ट अटैक, पूरी तरह स्वस्थ हैं रूस के राष्ट्रपति

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट की पिछले दो दिनों से खबरें चल रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा और वह अपने कमरे में फर्श पर गिरे पाए गए. बाद में उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें उठाया. दावे के मुताबिक, फर्श पर गिरे पुतिन अपनीं आंखें गोल-गोल घुमा रहे थे. बाद में उन्हें आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें दिल का दौड़ा नहीं पड़ा है.

रूसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 71 वर्षीय व्लादिमीर पुतिन दिनभर क्रेमलिन में अपने ऑफिसियल ड्यूटी करते रहे. पुतिन ने कल शाम ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर बात भी की. राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के एक इलाके के गवर्नर से भी मुलाकात की. टेलीग्राम चैनल – जनरल एसवीआर पर सबसे पहले पुतिन के हार्ट अटैक की खबरें दीं थी, जो कि फर्जी है.


फर्श पर खून से लथपथ थे व्लादिमीर पुतिन
जनरल SVR ने दावा किया था कि रविवार रात पुतिन को हार्ट अटैक आया था. दावा था कि पुतिन अपने होटल रूम में बेड से फर्श पर गिर गए थे. उन्हें चोट भी आई और नाक में गंभीर चोटें देखी गई. दावा था कि पुतिन खून से लथपथ थे. टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने बाद में डॉक्टरों की टीम भी बुलाई. डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया था और फिर राष्ट्रपति को होश आया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि वह आईसीयू में एडमिट कराए गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.

रूस के राष्ट्रपति को रात 9 बजे आया था हार्ट अटैक- दावा
जनरल एसवीआर के टेलीग्राम चैनल पर बड़ा से लेख शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि मॉस्को टाइम के मुताबिक, उन्हें रात 9 बजकर 5 मिनट पर सुरक्षा गार्ड ने उन्हें फर्श पर पड़ा पाया था. कहा जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड ने उनके गिरने की आवाज सुनी और वे उनके कमरे की तरफ पहुंचे, जहां पुतिन गिरे हुए थे. दावा है कि इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है लेकिन रूसी सूत्रों ने इन सभी दावों को खारिज किया है.

Share:

Next Post

दशहरे पर लगा है पंचक का साया, आज भूलकर न करें ये 5 काम; वरना होगा बड़ा नुकसान

Tue Oct 24 , 2023
डेस्क: आज पूरे देश भर में असत्य पर सत्य की जीत से जुड़ा दशहरा महापर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इसे बेहद शुभ दिन माना गया है, यही कारण है कि इस दिन लोग तमाम तरह के शुभ कार्यों की शुरुआत और चीजों की खरीददारी करते हैं. दशहरे के दिन सुख-सौभाग्य को पाने […]