टेक्‍नोलॉजी

Vodafone Idea के धमाकेदार Plan ने उड़ाई Jio, Airtel की नींद! रोज 1.5GB डेटा और इतना कुछ

नई दिल्ली: Vodafone Idea (Vi) पूरे भारत में रहने वाले प्रीपेड ग्राहकों के लिए 599 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान की खासियत यह है कि यह 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डेटा के संदर्भ में, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है. बता दें, जियो और एयरटेल के प्लान फेल साबित होते हैं. जियो का 699 और एयरटल का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है.

प्लान के साथ मिलते हैं कई बेनेफिट्स
यह प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स को भी बंडल करता है जिसमें डेटा डिलाइट्स, वीकेंड रोलओवर और बिंज ऑल नाइट ऑफर शामिल हैं. सभी अतिरिक्त ऑफर्स किसी न किसी तरह से यूजर्स के डेटा खपत अनुभव को बढ़ाने के लिए हैं. यह प्लान जियो और एयरटेल के 84 दिनों के प्लान से काफी बेहतर है.


Vi के प्लान के आगे Jio और Airtel के प्लान भी फेल
14 दिन ज्यादा सर्विस पाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. जियो के 666 रुपये और एयरटेल के 719 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. उन प्लान में भी 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसलिए वीआई का 599 रुपये वाला प्लान बेहतर लगता है. वीआई अपने प्लान के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त ऑफर दे रहा है. जहां वीआई के 84 दिनों के प्लान में 1.5GB डेली डेटा की कीमत 719 रुपये है, वहीं 70 दिनों के इस प्लान से ग्राहकों को काफी फायदा भी हो रहा है.

Vi के 599 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स
599 रुपये के प्लान में वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक का ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी शामिल है. अगर आप थोड़ा कम खर्च करना चाहते हैं और मध्यम अवधि के लिए प्रीपेड प्लान चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया का 599 रुपये वाला प्लान एक अच्छा विकल्प है. यदि यूजर वीआई से 599 रुपये का प्लान चुन रहा है, तो वह मोबाइल सेवाओं के लिए प्रति दिन 8.56 रुपये खर्च करेगा.

Share:

Next Post

अपर्णा के BJP में जाने पर अखिलेश ने कही बड़ी बात, खुद चुनाव लड़ने पर दिया ये संकेत

Wed Jan 19 , 2022
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी पुरानी सरकार के दौरान शुरू हुई समाजवादी पेंशन योजना (Samajwadi Pension Scheme) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि यूपी की सत्ता में आने पर समाजवादी पेंशन बहाल की जाएगी. ‘इस […]