जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

बेतवा नदी में डूबती महिला को बचाने गई बोट पलटी, जानिए फिर कैसे बची जान

विदिशा। राजधानी भोपाल सहित विदिशा में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के चलते नदी नाले उफान पर हैं। इससे बेतवा नदी में भी उफान आ गया है। बेतवा स्थानीय गंज और बर्रीघाट पुल (Ganj and Barrighat Bridge) के ऊपर करीब तीन फीट पानी बह रहा है। गुरुवार को इसी तेज बहाव में नदी पार करते समय मोटर साइकिल सवार भाई-बहन बह गए ।

बता दें कि विदिशा जिले में एक महिला पुल पार करते समय मोटर साइकिल के फिसल जाने से बेतवा नदी में गिरी मिहाल को सुरक्षित रेक्स्यू कर लिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नदी में गिरने के बाद महिला को बचाने की कोशिश की गई लेकिन महिला समेत बोट पलट गई, इसके बाद महिला फिर से करीब 16 किलोमीटर तक बह गई।

खबरों के अनुसार सोनम दांगी निवासी ग्राम खजूरिया थाना कुरवाई गुरुवार को अपने भाई के साथ अपने मायके ग्राम पडरिया जा रहीं थी, रात्रि करीब 8 बजे बेतवा नदी बर्रीघाट पुल से मोटर साइकिल फिसलकर बेतवा नदी में गिरी और काफी दूर बह गई। तलाश करने पर मोटरसाइकिल रात 11 बजे बेतवा नदी के गंज स्थित निर्माणाधीन पुल के एक पिलर में लगे हुए लोहे के सरियों के बीच फंसी पायी गयी।



सूचना प्राप्त होने पर रात्रि 2 बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन बेतवा नदी में बाढ़ एवं अत्यधिक बहाव के कारण रेस्क्यू बोट वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसके बाद रात करीब साढ़े चार बजे पांचवे प्रयास में बोट एवं उसके साथ पांच तैराक वहां तक पहुंच गए। महिला को लाइफ जैकेट पहनाकर जब वहां से रेस्क्यू कर लाने लगे, तब तेज बहाव के कारण होमगार्ड की मोटर बोट पलट गई, जिसमें सभी 5 जवान एवं महिला नदी में बह गये। चूंकि सभी जवान तैराक थे एवं लाइफ जैकेट पहने थे, इसलिए नीचे लगभग एक किलोमीटर नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षित वापस आ गये, परन्तु महिला जिसको लाइफ जैकेट पहनाई जा चुकी थी, एक मोटी लकड़ी के सहारे लगभग 16 किलोमीटर नदी में बहते हुए ग्राम राजखेड़ा तक पहुंची।

सभी जगह सूचना की गई। राजखेड़ा के स्थानीय लोगों ने देखा कि नदी के किनारे महिला एक पेड़ को पकड़े हुए है, फिर ट्यूब के माध्यम से उस महिला को किनारे पर लाया गया एवं सफल रेस्क्यू किया गया। वर्तमान में महिला हाइपोथर्मिया से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, परन्तु खतरे से बाहर है।

Share:

Next Post

मंत्री नहीं बनाए जाने से शिंदे से नाराज हैं विधायक, उद्धव ने बोला हमला

Sat Aug 13 , 2022
भोपाल। लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच आखिरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devednra Fadnavis) ने कैबिनेट का विस्तार तो जरूर कर लिया, लेकिन जिन्‍हें मंत्री बनने का मौका नहीं दिया वे अब बगावती देवर दिखाने लगे हैं। आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार करते ही शिंदे […]