उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मतदाता सूची की तारीख आगे बढ़ाई गई

  • पहले आज समाप्त होना था मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण, अब 11 तारीख तक होगा

उज्जैन। मतदाता सूची में नाम जोडऩे और घटाने की तारीख आगे बढऩे के बाद विधानसभा चुनाव आगे बढ़ सकते हैं। पहले 31 अगस्त को फाइनल सूची का प्रकाशन होना था, लेकिन अब 11 तारीख तक तो नाम जोडऩे और काटने का सिलसिला चलेगा, उसके बाद फाइनल सूची प्रकाशित होगी, जिसमें समय लग सकता है। पिछले एक माह से चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य का आज समापन होना था, लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा 11 सितंबर आखिरी तारीख कर दी गई है, यानी नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए एक और मौका दिया गया है।



वहीं इस दौरान जो लोग वर्तमान पते से स्थानांतरित हो गए हैं या जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम काटे भी जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने पुरानी तारीख के अनुसार 1 अक्टूबर को अंतिम, यानी फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन करने की घोषणा थी। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि इसके दो या चार दिन बाद आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है, यानी आचार संहिता लग जाती, पर अब चूंकि 11 तारीख तक नाम जोडऩे-घटाने का काम चलेगा, इसलिए प्रकाशन देरी से हो सकता है और यदि ऐसा रहा तो चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। संभवत: 5 अक्टूबर के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

Share:

Next Post

महिदपुर विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

Fri Sep 1 , 2023
अल्पवर्षा से खराब हुई खरीफ फसल का सर्वे करवाकर राहत राशि देने की मांग की महिदपुर। क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। साथ ही महिदपुर विधानसभा क्षैत्र में अल्पवर्षा के कारण खरीफ फसल सोयाबीन का सर्वे करवाकर राहत राशि एवं बीमा राशि स्वीकृत करने के लिए एक ज्ञापन […]