बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में 25 नवंबर को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन


नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) मतदाता सूची (Voter List) के प्रकाशन (Publication) की नई अंतिम तिथि (New Last Date) 25 नवंबर (November 25) निर्धारित की है (Has Determined) । आयोग ने कहा कि एक अक्टूबर या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता बनने के पात्र होंगे।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के हवाले से यहां कहा कि 25 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले डेटाबेस अद्यतन करने, अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने और अनुपूरक सामग्री की छपाई के काम के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई नई समयसीमा के अनुसार, एक एकीकृत मसौदा मतदाता सूची 15 सितंबर को प्रकाशित की जायेगी। दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 15 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है, इसके बाद 10 नवंबर को दावों और आपत्तियों का निपटान किया जायेगा।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के चल रहे संशोधन के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होगा, हालांकि राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कश्मीर घाटी और चिनाब क्षेत्र में कड़ाके की ठंड खत्म होने के बाद बहुप्रतीक्षित चुनाव अगले साल तक टाला जा सकता है।

केंद्र सरकार ने मई में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि परिसीमन आयोग का आदेश 20 मई से लागू होगा। परिसीमन आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या फिर से निर्धारित करते हुए जम्मू संभाग के लिए विधानसभा की 6 अतिरिक्त सीट और कश्मीर संभाग के लिए एक अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की थी।

जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत स्थापित परिसीमन आयोग के आदेशों के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्र होंगे। इनमें जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर घाटी में 47 विधानसभा सीटें होंगी. इनमें से 9 सीट अनुसूचित जनजाति (एससी) के लिए आरक्षित होंगी।

Share:

Next Post

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा - एम्स में भर्ती

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली । जानेमाने कॉमेडियन (Famous Comedian) और अभिनेता (Actor) राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) को दिल का दौरा पड़ा (Suffered Heart Attack) । उन्हें दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है (Has been Admitted)। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करने के […]