उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पहली बार मतदान करने पर मतदाताओं को ऑफरों के लिए भरमार लगी

  • अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हैं तो उज्जैन के इन प्रतिष्ठानों और होटलों पर मिलेगा डिस्काउंट

उज्जैन। आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान में मतदान करने पर मतदाताओं के लिए उज्जैन के प्रतिष्ठान और होटलों पर ऑफरों की भरमार लग गई है।



आज उज्जैन में 13 मई को अपने कर्तव्य को निभाते हुए मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर रहें हैं तो वहीं उज्जैन के प्रतिष्ठानों और होटल व्यवसायियों ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों में पहली बार विशेष ऑफरों की भरमार कर दी है। उज्जैन की होटल और प्रतिष्ठानों में विशेष रूप से होटल अंजूश्री पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, झूलेलाल बेकरी पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट, स्वागत नमकीन पर 5 प्रतिशत, बेकर्स लाउंज पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, फेंटेसी बेकर्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, होटल इंपीरियल के स्टेटस रेस्टोरेंट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, अपना स्वीट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, होटल रूद्राक्ष पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, अविका इलाइट होटल पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, मैजिक ओवन बेकरी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, माहेश्वरी नमकीन फ्रीगंज पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट, श्री गंगा देवास रोड पर नि:शुल्क स्वल्पाहार, जैन नमकीन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट, होटल विक्रमादित्य पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। इन ऑफर को लेने के लिए मतदाताओं को अपनघ उंगली पर नीली स्याही दिखानी होगी।

Share:

Next Post

महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन देश के पर्यटन नक्शे पर तेजी से उभरा, विभिन्न पैकेजों में होने लगा शामिल

Mon May 13 , 2024
राजस्थान के लोगों के लिए 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन महाकालेश्वर सहित कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद देशभर के प्राइवेट और रेलवे द्वारा बनाए जाने वाले टूर पैकेजों में अब उज्जैन को भी शामिल किया जाने लगा है। देश के अनेक प्रदेशों से आयोजित टूर पैकेज […]