भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मतदाताओं को मिल सकते हैं टोकन और वेटिंग रूम

  • उपचुनाव: मतदान केंद्रों पर होगा मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर और पानी-साबुन

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। देश के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने इंदौर में इस सिलसिले में बैठक की और चुनाव इंतजामों की जानकारी ली। ये पहला मौका है जब किसी महामारी के माहौल में मतदान होना है। सुदीप जैन ने मतदान केंद्रों पर निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के इंतजाम के साथ कोरोना से बचाव के उपाय करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। सुदीप जैन ने निर्देश दिया कि कोरोना की पृष्ठ भूमि में उप चुनाव के दौरान सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भय मुक्त मतदान के लिये विशेष रूप से इंतजाम रखें जाएं। उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित मतदान की विशेष व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को बताने के लिए भी कहा। ताकि आम मतदाताओं के साथ बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीज भय मुक्त वातावरण में मतदान कर सकें।

टोकन सिस्टम की सलाह
बैठक में सुदीप जैन ने समीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के विशेष इंतजामों की समीक्षा कीं। उन्होंने कहा चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी इंतजाम किए जाएं। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन, ग्लब्स, मास्क, हाथ धोने के लिये पानी और साबुन रखा जाए। मतदान केन्द्रों पर आने वाले कोविड पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों के आईसोलेशन की अलग से व्यवस्था की जाए। मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतार नहीं लगे, इसके लिये प्रतीक्षा स्थल का इंतजाम किया जाए। संभव हो तो टोकन की व्यवस्था भी की जाए।

अपराधियों पर नकेल
जैन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। चुनाव के दौरान मिलने वाली हर शिकायत का गंभीरता से निपटारा किया जाए। मतदान केन्द्रों पर लाइट और पानी का पर्याप्त इंतजाम हो। भारत निर्वाचन आयोग ने इंदौर में ये बैठक की थी। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश वीरा राणा भी मौजूद थीं।

Share:

Next Post

राजनीतिक कार्यक्रम के लिए सरकारी खाते से क्यों किया भुगतान

Wed Oct 14 , 2020
इंदौर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांवेर में हुए कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और सरकार खजाने से खर्चा उठाए जाने के मामले में याचिका पर मंगलवार को इंदौर की हाईकोर्ट बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने मामले में भारत निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश […]