बड़ी खबर

पंजाब विधानसभा चुनाव में अब 20 फरवरी को होगा मतदान


नई दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने फैसला किया (Decided) है कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में अब मतदान (Voting) 20 फरवरी (February 20) को होगा (be held) । पहले ये मतदान 14 फरवरी (February 14) को होना था ।


कांग्रेस, भाजपा, बसपा ने चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया था जिस पर आयोग ने सोमवार को फैसला लिया। अब पंजाब विधानसभा के चुनाव 20 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को अहम मीटिंग में ये फैसला लिया। सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था। बहुजन समाज पार्टी ने भी यह मांग उठाई थी ।

लगभग सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने को कहा था। पार्टियों कहना था कि राज्य के दलित समुदाय के बहुत से लोग संत रविदास की जयंती पर वाराणसी जाएंगे। रविदास जयंती 16 फरवरी को है। कांग्रेस के अलावा भाजपा ने भी चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया था, जिस पर आयोग ने सोमवार को फैसला लिया। अब पंजाब विधानसभा के चुनाव 20 फरवरी को एक ही चरण में होंगे।

बीजेपी ने सीईसी को लिखे खत में कहा था, “पंजाब में गुरु रविदास जी को मानने वाले दलित समाज के बहुत से लोग रहते हैं। राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी 32 प्रतिशत है। वाराणसी में गुरु पर्व को मनाने के लिए लाखों की तादाद में समाज के लोग जाएंगे। ऐसे में उनके लिए वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मतदान को स्थगित किया जाना चाहिए, जिससे समुदाय के लोग वोट देने से वंचित न रह जाएं।”

Share:

Next Post

अब जल्द ही इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती

Mon Jan 17 , 2022
डेस्क। ज्योतिष में नौ ग्रहों और बारह राशियों के महत्व के बारे में बताया गया है। इसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। ये ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते रहते हैं। चूंकि हर व्यक्ति का संबंध किसी न किसी राशि से भी होता है, इस कारण इन ग्रहों के […]