खेल

T20 वर्ल्ड कप पर VVS Laxman ने दी अपनी राय, टीम इंडिया में इन दो नए चेहरों को रखने की दी सलाह

मुंबई। भारतीय टीम के लिए पिछले 2-3 महीने काफी अच्छे गुजरे हैं। इस दौरान टीम ने मुश्किल हालातों से निकलकर जीत दर्ज की और इसमें नए खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। कई खिलाड़ियों ने टीम में डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। बात अगर सबसे छोटे फॉर्मेट की करें, तो इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में भी भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की और इसमें दो नए खिलाड़ियों ने भी अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उन्हें ICC टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं।


बात हो रही है इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की। झारखंड और मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले ये दोनों बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और वहां धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बेहतरीन शुरुआत की। इशान ने दूसरे टी20 मैच में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार ने सीरीज के चौथे मैच में 57 रन ठोके। दोनों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये पहली ही पारी थी।

वर्ल्ड कप टीम में इशान और सूर्य को जगह
ऐसे में पहले से ही मजबूत भारतीय बैटिंग में इन दो खिलाड़ियों के आने से और बेहतरीन आई है। यही कारण है कि इस साल के अंत में भारत में ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन दोनों को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग हो चुकी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज लक्ष्मण भी इसमें पीछे नहीं हैं और उनका कहना है कि अगर वर्तमान हालात में वर्ल्ड कप टीम चुनी जाती, तो वह इन दोनों को जरूर मौका देंगे।


लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, “कई युवाओं ने मौके का फायदा उठाया है, लेकिन जिस तरह से इशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में खेला और फिर जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने भी खेला, तो निश्चित तौर पर वे दोनों मेरे लिए वर्ल्ड कप जाने वाले 15 खिलाड़ियों में शामिल होंगे। ये मुश्किल फैसला है, लेकिन दोनों ने अच्छा किया है।”

सूर्यकुमार या श्रेयस में कौन आगे?
हालांकि, जब बात सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनने की आई, तो लक्ष्मण ने कहा कि इस मामले में श्रेयस उनकी पहली पसंद होंगे, क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक अच्छा ही प्रदर्शन किया है। लक्ष्मण ने साथ ही श्रेयस की इस बात के लिए भी तारीफ की कि वह अपनी नियमित नंबर 4 की जगह छोड़कर छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और उसमें भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

870 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूब गए 3.25 लाख करोड़, जानिए गिरावट के प्रमुख कारण

Wed Mar 24 , 2021
मुंबई। रुपए के मुकाबले डॉलर में तेजी और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में आई इस गिरावट के कारण निवेशकों के 3.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। आज सेंसेक्स में 871 अंकों की गिरावट आई और यह 49180 के स्तर पर […]