खेल

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कैसी होगी श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम की Playing XI

 

नई दिल्ली ।  भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच होने वाली वन डे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 series) की तैयारी अब अंतिम चरण में है. भारतीय टीम ने अपना क्वारंटीन (quarantine) का वक्त पूरा कर लिया है, वहीं प्रेक्टिस भी शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच 13  जुलाई को होगा, इस बीच टीम इंडिया (Team India) किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी, इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शिखर धवन (Shikar Dhawan) होंगे और भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और आईपीएल (IPL) के स्टार खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं. छह नए खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं. 

इस बीच भारत के पूर्व दिगग्ज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से कोलंबो (Colambo) में शुरू होने वनडे सीरीज में दो तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरना पसंद करेंगे. शिखर धवन की कप्तानी वाली 20 सदस्यीय भारतीय टीम 21 जुलाई से तीन वनडे और इतनी ही संख्या में टी20 खेलने के लिए इस पड़ोसी द्वीपीय देश में है. वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को स्टार स्पोट्र्स पर चर्चा में कह कि मेरे पास भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के रूप में दो तेज गेंदबाज होंगे और दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल होंगे. लक्ष्मण ने कहा कि भारत को कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 बल्लेबाज होना चाहिए.


लक्ष्मण ने कहा कि वैसे यह एक बहुत विस्तृत टीम है. 20 सदस्यीय टीम है. लेकिन मैं ओपनर के तौर पर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ के साथ जाऊंगा. नंबर-3 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मेरी पसंद होंगे. नंबर-4 पर एकदिवसीय मैचों में संजू सैमसन होंगे, नंबर- 5 होगा मनीष पांडे, नंबर- 6 पर मैं हार्दिक पांड्या, नंबर-7 क्रुणाल पांड्या के साथ जाना चाहूंगा. लक्ष्मण की प्लेइंग इलेवन में रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और ईशान किशन जैसे कई अन्य नामों को जगह नहीं मिली है. हालांकि पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि वह क्रुणाल पांड्या से पहले राणा को चुनेंगे. इरफान पठान ने कहा कि केवल एक बदलाव मैं चाहूंगा. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में रखूंगा, एक और बल्लेबाज जो मैं जोड़ूंगा – कुणाल के स्थान पर नीतीश राणा होंगे. इसके अलावा, क्योंकि मैं देखना चाहूंगा हार्दिक पांड्या ने काफी अधिक ओवर फेंके.

Share:

Next Post

धर्मांतरण सिर्फ हिन्दुओं ही नहीं, मुसलमानों के लिए भी घातक

Wed Jul 7 , 2021
– राकेश सैन हालांकि भारत में सदियों से धर्मांतरण होता आया है परन्तु कट्टरवाद के रेगिस्तान के बीच-बीच में कुछ नखलिस्तान भी आते रहे हैं जो जुनूनी आग से मानवता को राहत पहुंचाने का काम करते रहे हैं। इन्हीं राहत के टापुओं में एक नाम है बीबी अमतुस्सलाम का। देश भर में धर्मांतरण का धन्धा […]