जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जीवन में से संकट को करना चाहतें हैं दूर, आज के दिन हनुमान जी की ऐसे करें पूजा

आज का दिन मंगलवार (Tuesday) है जो एक पावन दिन है और हिंदु धर्म में मंगलवार (Tuesday) का दिन संकटमोचन हनुामन जी (Hanuman ji) को समर्पित होता है । आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है लेकिन आप तो जानते ही हैं कि हनुमान (Hanuman ji) जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है। मंगलवार (Tuesday) को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है। आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। इस बात को सभी जानते हैं कि हनुमान जी (Hanuman ji) का मंगलवार (Tuesday) और शनिवार दिन होता है। ऐसे में इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं उपाय और उनसे होने वाले लाभों के बारे में

ऐसे करें पूजा 

 हर मंगलवार (Tuesday) को हनुमान जी (Hanuman ji) का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।
 
 साथ ही हनुमानजी (Hanuman ji) को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं।

मंगलवार (Tuesday) को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी (Hanuman ji) को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है। आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। 



इस दिन पान का बीड़ा नियम से चढ़ाया जाए तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।

मंगलवार (Tuesday) को शाम के समय हनुमान जी (Hanuman ji) को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें। धन के लिए हनुमान जी (Hanuman ji) को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है।

 बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें। मंत्र- ‘ॐ श्री हनुमंते नमः’ या ‘ॐ रामदूताय नम:’, इसलिए जो भी श्रीराम की भक्ति करता है उन्हें वह पहले वरदान देते हैं। हनुमान जी (Hanuman ji) इस उपाय से प्रसन्न हो विवाह संबंधी मनोकामना पूरी करते हैं।

 मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान जी (Hanuman ji) के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और चालीसा का पाठ करें। यह उपाय दांपत्य जीवन में सरसता लाता है ।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

रणनीतिक खाड़ी क्षेत्र में वायुसेनाओं का होगा 'डेजर्ट फ्लैग' , 10 देशों की वायुसेनाएं होंगी शामिल

Tue Mar 2 , 2021
नई दिल्ली । भारत और खाड़ी देशों के बीच बढ़ते सम्बंधों के बीच इसी माह 10 देशों की वायुसेनाएं संयुक्त अरब अमीरात के आसमान में ‘डेजर्ट फ्लैग’ करेंगी। फ्रांस, अमेरिका और यूएई के साथ इस अभ्यास में शामिल होने के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान बुधवार को रवाना होंगे। वायुसेना प्रवक्ता के अनुसार यूएई […]