देश

डॉक्टर बनना चाहतीं थीं … बन गई फिल्मों की इलू इलू गर्ल


आज है मनीषा कोइराला का जन्मदिन
इंदौर। 90 के दशक की हिट हिरोइन मनीषा कोईराला 16 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बचपन से डाक्टर बनने की इच्छा थी लेकिन किस्मत मुंबई ले आई मनीषा ने खूबसूरती और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था। वह वालिबुड की इलू इलू गर्ल नाम से पहचानी जाने लगीं ।
1989 में नेपाली फिल्म फेरी भेटुलास में छोटी-सी भूमिका निभाने वाली मनीषा कैंसर से भी जंग जीत चुकी हैं। वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि भरतनाट्यम और मणिपुरी डांसर भी हैं। आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में जन्मीं मनीषा कोइराला के दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वहीं, पिता प्रकाश राजनीति में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।मनीषा डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन एक दिन उनके पास मॉडलिंग का ऑफर आया। काम करने के बाद धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी फिल्म इंडस्ट्री में बढऩे लगी।मनीषा के फैंस उन्हें इस कदर चाहते थे कि 90 के दशक में उन्हें खून से लव लेटर लिखकर भेजा करते थे। मनीषा ने 1991 में सौदागर फिल्म से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। इसी फिल्म में इलू इलू गाना फिल्माया गया था। ये गाना इतना हिट हुआ कि मनीषा की पहचान इलू इलू गर्ल के रूप में होने लगी। एक्ट्रेस ने 2010 में करियर से ब्रेक लिया और बिजनेसमैन से शादी की। हालांकि, कुछ सालों बाद उनकी शादी टूट गई। इसके बाद उन्हें कैंसर हो गया। साल 2012 में उन्होंने विदेश में इलाज कराया और जिंदगी की जंग जीत गई।
यह थी मनीषा की सुपरहिट फिल्में, इनसे पाया था सफलता का मुकाम
मनीषा ने 1942 ए लव स्टोरी, गुप्त, कच्चे धागे, खामोशी, दिल से, मेरा मन, लज्जा और संजू अकेले हम अकेले तुम दिल से आदि फिल्में सुपरहिट रही इसके के अलावा उन्होंने नेपाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वहीं अनेक फिल्मों में मनीषा ने अपनी अभिनय क्षमता से सभी को कायल किया।

Share:

Next Post

री-चैकिंग और री-टोटलिंग के परिणाम अब स्थानीय स्तर पर ही घोषित होंगे

Sun Aug 16 , 2020
फॉर्म भरने से लेकर अन्य चीजों के लिए भोपाल के चक्कर काटने से मुक्ति इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब तक री-चैकिंग और री-टोटलिंग के परिणाम के लिए उन्हें भोपाल से आए संदेश का इंतजार करना पड़ता था, मगर अब दोनों के परिणाम स्थानीय […]