भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नाबालिग से Tiffin Center में काम कराया पैसा लेकर अधेड़ से शादी करानी चाही

  • किशोरी आरोपी महिला के चुंगल से भाग निकली, पुलिस को मिली तब हुआ मामले का खुलासा

भोपाल। लखनऊ की रहने वाली दो बहनों को उसके बुआ के लड़के भोपाल ले आए। यहां शाहपुरा के बाबा नगर में रिश्तेदार महिला के यहां दोनों को रखा गया। आरोपी महिला दोनों बहनों से उसके टिफिन सेंटर में खाना बनवाने तथा बर्तन धुलवाने का काम कराती थी। इसके एवज में उन्हें सिर्फ दो टाईम का खाना और कपड़े दिए जाते थे। बड़ी बहन की पिछले दिनों शादी करा दी गई। इसके बाद में टिफिन सेंटर की मालकिन ने नाबालिग छोटी बहन की अपने एक अधेड़ रिश्तेदार से शादी करानी चाही।
पीडि़ता का आरोप है कि इस काम के लिए आरोपी ने रिश्तेदार से पैसा लिया था। शादी के लिए राजी नहीं होने पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। खाना देना बंद कर दिया गया। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। प्रताडऩा से तंग आकर किशोरी यहां से भाग गई। लावारिस हालत में पुलिस को मिली तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। वर्तमान में पीडि़त लड़की गौरवी सेंटर में है। शाहपुरा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी मूलत: लखनऊ की रहने वाली है। कई साल पहले मां दूसरी शादी कर कहीं चली गई। बड़ा भाई और बुजुर्ग पिता लखनऊ में रहते हैं। खाने के लाले पडऩे लगे तो किशोरी के बुआ के बेटे उसे और उसकी बड़ी बहन को भोपाल में बाबा नगर में रहने वाली रिश्तेदार चंदा थापा नाम की महिला के पास छोड़ गए। किशोरी और उसकी बड़ी बहन चंदा थापा के टिफि न सेंटर में काम करती और वह उन्हें खाना व पहनने को कपड़े देती थी। दो साल पहले पीडि़ता की बड़ी बहन की शादी हो गई। बहन की शादी के बाद चंदा थापा किशोरी को अपने एक अधेड़ उम्र के रिश्तेदार से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। पीडि़ता ने नाबालिग होने की बात कहकर शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद चंदा पीडि़ता को प्रताडि़त करने लगी, बात-बात पर मारपी टकरने लगी। खाना भी समय पर नहीं देती थी, अधेड़ से शादी नहीं करने पर कई तरह की धमकी देने लगी। इन बातों से परेशान होकर 4 मार्च 2020 को पीडि़ता चंदा का घर छोड़कर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गई।

छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर लाए भोपाल
मार्च 2020 में पीडि़ता को ट्रेन में छत्तीसगढ़ की एक महिला से मिली और उसी महिला के साथ छत्तीसगढ़ गई और उसी के यहां काम करने लगी। इधर चंदा थापा ने पीडि़ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गत दिनों शाहपुरा पुलिस ने पीडि़ता को छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर भोपाल लाई और कोर्ट में बयान कराए तो पीडि़ता ने प्रताडऩा की पूरी बात बताई। इसके बाद कोर्ट ने पीडि़ता के आग्रह पर उसे गौरवी केंद्र भेजकर चंदाथापा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे। शाहपुरा पुलिस ने चंदा थापा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बैरसिया: वृद्ध किसान ने खेत में फांसी लगाकर की खुदकुशी
बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव ऊंची ललोई और नीची ललोई के बीच खेत में एक बुजुर्ग किसान ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने कल शाम उसका शव फं दे पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। फि लहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि हिम्मत सिंह लौवंशी (60) ऊंची ललोई में रहते थे। पेशे से किसान हिम्मत सिंह कल खेत जाने का कहकर निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। परिजन ने उनकी तलाश की तो उनका शव ऊंची ललोई और नीची ललोई गांव के बीच खेत में लगे पेड़ पर फ ांसी के फं दे पर लटका मिला।

Share:

Next Post

Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर आई बड़ी गिरावट, जानें कितने रुपये हो गया सस्ता?

Tue Aug 3 , 2021
नई दिल्ली: सोने की कीमतों (Gold price today) में हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 09:15 बजे 10 ग्राम गोल्ड का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 47,933 रुपये से नीचे आ गया था. वहीं, चांदी (Silver price today) में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. […]