खेल

वकार यूनिस ने केवल दो मिनट में गेंद को स्विंग कराने का तरीका सिखा दिया : सोहेल खान

डर्बीशायर। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने गेंदबाजी कोच वकार यूनिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने केवल दो मिनट में ही गेंद को स्विंग कराने का तरीका सिखा दिया।

अजहर अली की टीम ग्रीन और बाबर आज़म की टीम व्हाइट के बीच अभ्यास मैच के तीसरे दिन, 36 वर्षीय खान ने 20.1 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट हासिल किये।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में सोहेल ने कहा, “इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं, इसलिए हर तेज गेंदबाज को गेंद को हिलाने के लिए कहा जाता है। मैंने वकार भाई से पूछा कि मुझे गेंद को कैसे स्विंग कराना है। उन्होंने मुझे यह समझाने में केवल दो मिनट लिये। उनकी सलाह के कारण ही मैंने पहली पारी में पांच विकेट लिए।”

उन्होंने कहा, “मैं वकार भाई से सीखने के लिए उत्सुक हूं। मैं जहां भी जाता हूं, गेंदबाजी करने की कला के बारे में उनसे बात करता हूं, क्योंकि उनके पास ज्ञान की प्रचुरता है। मैं उनसे बात करने से पहले ही उसके पास पहुँच गया और उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं उनसे किस बारे में बात करना चाहता था। उन्होंने मुझे एक मिनट में समझा दिया।”

2016 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान, सोहेल ने पाकिस्तान को 2-2 से टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 13 विकेट लिए और तीसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से मेरे लिए वापसी करना एक सम्मान की बात है। मैंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां दो बार पांच-पांच विकेट लिए थे और अब अभ्यास मैच में मैंने पांच विकेट से शुरुआत की है। इसलिए मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

सोहेल के पांच विकेटों से पहले, 17 वर्षीय नसीम शाह ने टीम ग्रीन के लिए पांच विकेट लिए थे। इनके अलावा मोहम्मद अब्बास और शाहीन शाह अफरीदी ने नसीम और सोहेल को बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए तीन विकेट चटकाए। नसीम और शाहीन ने क्रमश: छह और चार विकेट से मैच समाप्त किया।

युवाओं के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए, सोहेल ने कहा, “मुझे नसीम शाह को देखकर बहुत खुशी होती है। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। उसकी तरह, शाहीन शाह अफरीदी भी एक अच्छे गेंदबाज हैं। मैं उन दोनों की तरह ही हूं।”

उन्होंने कहा, “पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले नसीम को देखकर बहुत खुशी हुई। वह लय में हैं और शानदार दिख रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वह पहली बार इन परिस्थितियों में खेल रहे हैं लेकिन फिर भी वह अच्छा कर रहे हैं।”

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: तृणमूल व भाजपा में "वर्चुअल रैली वार"

Thu Jul 23 , 2020
कोलकाता। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल पर फतह की लड़ाई सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज हो गयी है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह लड़ाई वर्चुअल प्लेटफार्म पर लड़ी जा रही है। वर्चुअल मीटिंग से तृणमूल और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और अगले चुनाव में […]