देश राजनीति

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: तृणमूल व भाजपा में “वर्चुअल रैली वार”

कोलकाता। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल पर फतह की लड़ाई सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज हो गयी है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह लड़ाई वर्चुअल प्लेटफार्म पर लड़ी जा रही है। वर्चुअल मीटिंग से तृणमूल और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और अगले चुनाव में बंगाल पर फतह के दावे कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली से बंगाल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रैली की शुरुआत हुई थी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया था कि उस रैली को ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना था। उसके बाद क्रमश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई केंद्रीय नेता भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित कर चुके हैं। ये सभी रैली के दौरान बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा था। सभी नेताओं ने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा के केवल केंद्रीय नेताओं ने ही नहीं, वरन प्रदेश व जिला स्तर पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए वर्चुअल बैठक हो रही हैं। पार्टी के आला नेता दिल्ली से लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक करते रहते हैं।

भाजपा लगातार डिजिटल प्लेटफार्म पर “आर नय ममता” “आर अन्याय नय” जैसे आंदोलन चलाती रहती है, लेकिन बंगाल में पिछले नौ वर्षों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी वर्चुअल रैली में पीछे नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई की शहीद सभा को वर्चुअल प्लेटफार्म पर किया और बूथ स्तर के अपने कार्यकर्ताओं को इस रैली से जोड़ा। मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगले साल शहीद दिवस की रैली ऐतिहासिक होगी और तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता में आयेगी। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर तृणमूल कांग्रेस की रणनीति सजा रहे हैं और वह लगातार “दीदी के बोलो” से लेकर जनता से जुड़ने वाले कई कार्यक्रमों को शुरू किया है। ममता गुरुवार को भी पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल सभा करेंगी और आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोष तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा की वर्चुअल रैली की निन्दा की थी, लेकिन अब उसी का अनुसरण कर रही हैं। वह खुद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक दिन मीटिंग करते हैं और अभी तक हजारों मीटिंग कर चुके हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को सब चीज बाद में समझ में आती है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि भाजपा के नेता केबल टीवी और सोशल मीडिया पर ही हैं, लेकिन तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर आम लोगों के साथ है और उनके लिए काम कर रहे हैं। कोरोना की विशेष परिस्थिति में तृणमूल कांग्रेस ने डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया है और पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार इसका इस्तेमाल करते रहेगी। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu Jul 23 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]