बड़ी खबर

सरकार गिराने के लिए कहा जा रहा था, मैंने मना किया तो बदले की कार्रवाई; संजय राउत का पलटवार


मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को श‍िवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut) पर कार्रवाई की। ये कार्रवाई 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले के तहत हुई है। ईडी ने संजय राउत और उनकी पत्‍नी और परिवार की संपत्‍त‍ि कुर्क की है। इसके बाद संजय राउत ने कहा क‍ि वे बाला साहब ठाकरे के अनुयायी और शिव सैनिक हैं। उन्‍हें सरकार ग‍िराने के लिए कहा गया था। मैंने मना कर दिया तो यह सब किया गया। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। संजय ने आगे कहा क‍ि मैं न तो विजय माल्‍या हूं और न ही नीरव मोदी। ऐसी कार्रवाई से मैं और शिवसेना झुकने वाली नहीं है।

Share:

Next Post

भारत-चीन युद्ध का दर्द आज भी इन गांव के लोग सह रहे, अब अपने घर लौटने की सरकार से लगाई गुहार

Tue Apr 5 , 2022
उत्तरकाशी। वर्ष 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के चलते सीमा से सटे नेलांग और जादुंग गांव से हटाए गए लगभग 60 जाड़ व भोटिया जनजाति के परिवारों ने सरकार, सेना के उच्चाधिकारियों और जिला प्रशासन से अपने पैतृक गांव वापस जाने की अनुमति देने की मांग की है। वर्ष 1962 में भारत और चीन के […]