बड़ी खबर

देरी से आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सरकार की इस रिपोर्ट ने दी राहत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। अब जल्द ही तीसरी लहर का अंदेशा भी जताया जा रहा है। हालांकि तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है। यह राहत भरी खबर आईसीएमआर की एक स्टडी में सामने आई है। कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि तीसरी लहर आने में अभी 6-8 महीने का वक्त है। उन्होंने जुलाई या अगस्त से बच्चों को भी वैक्सीन लगने की उम्मीद जताई है।

डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, ‘आईसीएमआर ने एक स्टडी की है, उसके मुताबिक, कोरोनावायरस की तीसरी लहर देर से आएगी। हमारे पास 6-8 महीने का समय है। सबको टीका लगाने के लिए हमारे पास इतना वक्त है। आने वाले वक्ते में हम हर दिन 1 करोड़ टीके लगाएंगे।’

डॉ. एनके अरोड़ा ने जुलाई अंत से या फिर अगस्त से 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने जानकारी दी कि जायडस कैडिला की कोरोनावायरस वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है।

अरोड़ा ने कहा, ‘ जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। जुलाई के आखिर या अगस्त तक हम संभवत: वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।’ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने अपनी कोरोना वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए जल्द ही आवेदन दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है।

Share:

Next Post

MP एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी बबीता पटेल ने मध्य प्रदेश को दिलाया रजत पदक

Mon Jun 28 , 2021
भोपाल!  पटियाला, पंजाब (Patiala, Punjab) में 25 से 29 जून, 2021 तक आयोजित 60वीं राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पिनशिप में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी (Madhya Pradesh State Athletics Academy) की खिलाड़ी बबीता पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। बबीता पटेल ने पोल वाॅल्ट इवेन्ट में 3.40 मीटर ऊंचा […]