उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Army में भर्ती के लिए दौड़ रहा था, अज्ञात वाहन ने कुचलकर ऊपर पहुँचा दिया

उज्जैन। बडऩगर रोड पर ग्राम बलेड़ी के समीप आज सुबह रनिंग कर रहे लड़के को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वाहन लेकर चालक फरार हो गया। युवक की पहचान दंगावाड़ा निवासी के रूप में हुई। वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम दंगवाड़ा निवासी अर्जुन पिता नंदकिशोर जाट बीए फायनल ईयर का छात्र था और वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था। प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी वह रनिंग के लिए निकला था। इस दौरान जब वह दौड़ लगा रहा था, तभी ग्राम बलेड़ी के समीप अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई तथा युवक को अस्पताल लेकर आए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृतक की परिजन भी आ गए थे। उन्होंने बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था और इसके लिए प्रतिदिन सुबह दौडऩे जाता था और आज सुबह इसी दौरान हादसे में उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद युवक को कुचलने वाले वाहन का पता लगाएगी।

जयसिंहपुरा में शराब बेचने वाले दंपत्ति गिरफ्तार
उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस ने कल रात मुखबिर की सूचना के बाद जयसिंहपुरा के एक घर में दबिश दी और वहाँ से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने घर से दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया जो लंबे समय से अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

क्‍या कोविड-19 वैक्‍सीन के बूस्‍टर डोज की होगी जरूरत? जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

Tue Sep 14 , 2021
सामान्‍य आबादी को कोविड-19 वैक्‍सीन का बूस्‍टर शॉट देने की जरूरत नहीं है। प्रतिष्ठित जर्नल ‘द लैंसेट’ में वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्‍ट्रीय समूह ने अपनी समीक्षा में यही लिखा है। इन वैज्ञानिकों में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (FDA) के एक्‍सपर्ट्स शामिल हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि बूस्‍टर […]